Exclusive: करण जौहर को अफ़सोस , क्यों नहीं हैं वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर
करण ने बताया कि उन्हें रिलीज से दो महीने पहले फिल्म दिखाई थी। साथ में 50 और लोग थे। सब कि आँखों में आंसू थे।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। आमिर खान की फिल्म दंगल ने एक इतिहास बना लिया है लेकिन करण जौहर को इस बात का अफसोस है कि वो दंगल के निर्माता क्यों नहीं हैं। अगर होते तो वो भी इस इतिहास का हिस्सा बनते।
एक बातचीत के दौरान करण जौहर ने अपनी इस मायूसी का ज़िक्र करते हुए बताया कि आमिर खान ने उन्हें रिलीज से दो महीने पहले अपने घर पर दंगल दिखाई थी। साथ में 50 और लोग थे। सब कि आँखों में आंसू थे। तभी पता चल गया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बिजनेस करेगी। वैसे तो करण को फिल्मों के साथ साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भी अच्छी समझ है लेकिन आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' का निर्माण नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है। इसका दर्द हाल ही उस वक्त छलक पड़ा। जब उनसे पूछ लिया गया कि क्या आप 'दंगल' को प्रोड्यूस करते। सवाल सुनकर सच्चाई करण के मुँह से बाहर आ गई, उन्होंने कहा, फिल्म देखकर यह कौन नहीं कहेगा कि काश मैं इस फिल्म का प्रोड्यूसर होता।
इस Oscar Nominated फिल्म से है लता मंगेशकर का कनेक्शन
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अब तक 390 करोड़ रुपयों के लगभग का बिजनेस किया है। इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर हर कोई बात कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।