Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने मांगी शाह रूख़ के बराबर फ़ीस, नाराज़ करण जौहर ने की बोलचाल बंद!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 03:32 PM (IST)

    करीना ने करण के बैनर तले कई फ़िल्मों में काम किया है। इनमें गोरी तेरे प्यार में, एक मैं और एक तू, वी आर फ़ैमिली और क़ुर्बान शामिल हैं।

    करीना ने मांगी शाह रूख़ के बराबर फ़ीस, नाराज़ करण जौहर ने की बोलचाल बंद!

    ेमुंबई। करण जौहर ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल ब्वॉय में कई सनसनीखेज़ खुलासे किए हैं। काजोल से हमेशा के लिए रिश्ते ख़त्म करने की बात स्वीकार करने के बाद करण ने खुलासा किया है कि करीना कपूर ख़ान से भी उनके रिश्ते काफी बिगड़ चुके थे और दोनों ने 9 महीने तक एक-दूसरे से बातचीत नहीं की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात 2002 की है। करण ने करीना को 'कल हो ना हो' ऑफ़र की थी, लेकिन इसके लिए करीना ने इतनी बड़ी रकम मांगी कि करण के साथ उनके संबंध ही ख़राब हो गए। अपनी बायोग्राफी में करण ने बताया है- ''मेरी सबसे पहली प्रॉब्लम करीना कपूर के साथ ही हुई थी। उन्होंने एक फ़िल्म के लिए काफी बड़ी रकम मांगी थी, जिसके बाद हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं। 'मुझसे दोस्ती करोगे' तब रिलीज़ ही हुई थी, जिसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था। करीना का कहना था कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल ने फ़िल्म को फ़्लॉप किया है, इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी यक़ीन नहीं किया जा सकता। जिस वीकेंड में 'मुझसे दोस्ती करोगे' रिलीज़ हुई थी, उसी समय मैंने उन्हें 'कल हो ना हो' ऑफ़र की थी, लेकिन करीना ने शाह रूख़ ख़ान के बराबर फ़ीस मांगी। मैंने कह दिया सॉरी।''

    इसे भी पढ़ें- मॉम करीना कपूर जल्द देने वाली हैं एक चौंकाने वाली ख़बर

    करण बताते हैं कि करीना की इस डिमांड से वो इतने व्यथित हुए कि उनसे बोलचाल ही बंद कर दी। फिर करीना की जगह करण ने प्रीति ज़िंटा को साइन कर लिया। करण ने प्रीति को साइन करने से पहले करीना को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने उनकी कॉल रिसीव नहीं की। क़रीब सालभर तक दोनों दोस्तों के बीच बातचीत नहीं हुई। पार्टियों में मिलते भी थे, तो एक-दूसरे की तरफ देखते थे, लेकिन बात नहीं करते थे।

    इसे भी पढ़ें- रणबीर कपूर की पत्नी के रूप में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती हैं करिश्मा कपूर

    करण कहते हैं कि ये बेवकूफ़ी भरा था। वो उस वक़्त बहुत छोटी थीं, मुझसे क़रीब 10 साल छोटी। 'कल हो ना' हो नवंबर में रिलीज़ होने वाली थी और करण के पिता यश जौहर का न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था। तब एक दिन करीना ने करण को कॉल किया और कहा- ''मैंने यश अंकल के बारे में सुना है।'' वो फोन पर काफी इमोशनल हो गईं और कहने लगीं- ''मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं थी। चिंता मत करना।''

    इसे भी पढ़ें- विद्या बालन ने दिया ऐसा दर्द कि अस्पताल पहुंच गया फ़िल्ममेकर

    करीना ने करण के बैनर तले कई फ़िल्मों में काम किया है। इनमें गोरी तेरे प्यार में, एक मैं और एक तू, वी आर फ़ैमिली और क़ुर्बान शामिल हैं। संयोग देखिए, ये सभी फ़िल्में फ़्लॉप रहीं, जबकि 'कल हो ना हो हिट' रही थी।