Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: भूखा बॉलीवुड, करण जौहर की वेलंटाइन पार्टी में आया तीन ट्रक खाना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 05:49 PM (IST)

    वेलंटाइन डे प्यार के इज़हार का दिन है इसलिए करण ने बॉलीवुड के लिए अपना प्यार तो दिखा दिया लेकिन उनकी ज़िन्दगी में असल में किसी ख़ास के लिए जगह है या नहीं ये तो नहीं बताया है।

    Exclusive: भूखा बॉलीवुड, करण जौहर की वेलंटाइन पार्टी में आया तीन ट्रक खाना

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। करण जौहर ने सोमवार की रात बॉलीवुड को वेलंटाइन डे की पार्टी दी। पता नहीं प्यार के कितने जाम छलके लेकिन 150 मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल से तीन ट्रक भर कर खाया आया था।

    बात बात पर पार्टी देने वाले करण की एक बॉलीवुड सितारों के बीच रंगीन हुई। उनके बांद्रा स्थित घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। जोया अख्तर, तुषार कपूर, तब्बू, नेहा धूपिया, सुशांत सिंह राजपूत, राहुल बोस, सोनाक्षी सिन्हा, प्राची देसाई, सारा अली खान, अदिति राव हैदरी, सोफी चौधरी, शमिता शेट्टी, अभय देओल, रिहा चक्रवर्ती, मलाइका अरोरा खान, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, जैकलिन फ़र्नान्डिस और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों का यहाँ मेला लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर ने ओम पुरी की इस फिल्म को नहीं किया पास, बढ़ा विवाद

    बताया जाता है कि सभी मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इस बात का करण ने पूरा ध्यान रखा हुआ था और करीब 150 लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की थी जिसके लिए करीब 3 ट्रक भरकर खाने की चीजें एक फाइव स्टार होटल से मंगवाई गयी। खाने में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन थे।पार्टी करीब 12 बजे रात शुरू हुयी और तड़के तक चली।

    मंडे को मिश्रा जी नहीं पड़े कमजोर, Jolly LLB 2 की कमाई इतनी बढ़ी

    वेलंटाइन डे प्यार के इज़हार का दिन है इसलिए करण ने बॉलीवुड के लिए अपना प्यार तो दिखा दिया लेकिन उनकी ज़िन्दगी में असल में किसी ख़ास के लिए जगह है या नहीं ये तो उन्होंने अब तक किसी को नहीं बताया है।