Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर ने ओम पुरी की इस फिल्म को नहीं किया पास, बढ़ा विवाद

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 12:08 PM (IST)

    फिल्म रामभजन ज़िंदाबाद में ओम पुरी एक कम्पाउंडर के किरदार में हैं। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा का भी अहम् रोल हैं।

    सेंसर ने ओम पुरी की इस फिल्म को नहीं किया पास, बढ़ा विवाद

    मुंबई। सेंसर बोर्ड ने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए ओम पुरी स्टारर फिल्म रामभजन ज़िंदाबाद को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद फिल्म निर्माता ने ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन ओम पुरी के निधन के चलते फिल्म को फरवरी तक के लिए टाल दिया गया। बताया जाता है कि सेंसर ने दो बार का रिव्यू करने के बाद ये तय किया कि फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सका जिसके बाद निर्माता खालिद किदवई ने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है। सेंसर के मुताबिक रेप पर बेस्ड इस फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है। जबकि निर्माता का दावा है कि फिल्म में राजनीति की वास्तविकता को दिखाया गया है।

    ओम पुरी के नाम से कोई और चला रहा था ट्विटर अकाउंट

    फिल्म रामभजन ज़िंदाबाद में ओम पुरी एक कम्पाउंडर के किरदार में हैं। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा का भी अहम् रोल हैं।