Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम पुरी के नाम से कोई और चला रहा था ट्विटर अकाउंट

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 07:05 AM (IST)

    नंदिता ने कहा कि दुनियाभर में ओम को चाहने वाले ओम राजेश पुरी के नाम से जिस अकाउंट के साथ ट्वीट टैग कर रहे हैं, उसे कोई और चला रहा है।

    ओम पुरी के नाम से कोई और चला रहा था ट्विटर अकाउंट

    मुंबई, प्रेट्र। दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी और बेटे ईशान ने कहा है कि वे ट्विटर पर नहीं थे और उनके नाम से कोई दूसरा आदमी अकाउंट चला रहा था। नंदिता ने कहा कि दुनियाभर में ओम को चाहने वाले ओम राजेश पुरी के नाम से जिस अकाउंट के साथ ट्वीट टैग कर रहे हैं, उसे कोई और चला रहा है। इसके अलावा उनके नाम से कुछ अन्य प्रोफाइल भी हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि भविष्य में किसी तरह की उलझन न पैदा हो।
    ईशान ने कहा, 'मेरे पिता के फर्जी अकाउंट के बारे में किसी दोस्त ने मुझे जानकारी दी थी। लेकिन, न तो पिताजी ट्विटर पर थे और न ही मेरा कोई अकाउंट है।' उल्लेखनीय है कि समानांतर फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी का छह जनवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें