करण जौहर को पसंद आई करीना-अर्जुन की 'की एंड का', कुछ यूं की तारीफ
हाल ही में 'कपूर एंड संस' जैसी हिट फैमली फिल्म देने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने 'की एंड का' की खुलकर तारीफ की है, जो एक अप्रैल को रिलीज होने ...और पढ़ें

मुंबई। हाल ही में 'कपूर एंड संस' जैसी हिट फैमली फिल्म देने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने 'की एंड का' की खुलकर तारीफ की है, जो एक अप्रैल को रिलीज होने वाली है। आर बाल्कि द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं।
मंदना करीमी को इस ड्रेस में देख माधुरी दीक्षित भी हो गईं उनकी कायल!
'की एंड का' की तारीफ में करण जौहर ने कहा, 'यह एक गैर-पारंपरिक फिल्म है। यह फिल्म वाकई में शानदार है। फिल्म का कॉन्सेप्ट नया और ताजा है। यह एक असाधारण कहानी है।' 'की एंड का' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करण जौहर ने तारीफ की। वहीं उन्होंने करीना और अर्जुन के काम की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से करीना और अर्जुन ने फिल्म में खूबसूरत काम किया है और दोनों ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।' आर बाल्कि की तारीफ में करण जौहर ने कहा, 'बाल्कि का लेखन मनोरंजक है। उनकी शूटिंग करने का स्टाइल भी अलहदा है। इस फिल्म की ऊर्जा कमाल की है। मैं तो कहूंगा कि हर किसी को यह फिल्म देखनी ही चाहिए। यह बहुत ही प्रेरणास्पद है।'
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, क्यों गई थीं करण जौहर के ऑफिस
आपको बता दें कि करीना, अर्जुन के साथ ही परेश रावल, अक्षरा हासन, सारिका, स्वरा भास्कर भी स्पेशल स्क्रीनिंग पर मौजूद थीं। परेश राल ने कहा, 'अच्छी कमर्शियल फिल्म का यह बेहतरीन उदाहरण है। यह एक आदर्श फिल्म है।' 'की एंड का' पति और पत्नी के जीवन पर आधारित है। इसमें कमाऊ पत्नी एक घरेलू पति के साथ जीवन व्यतीत करती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।