बीएमसी ने दिया कपिल को जवाब , वहां नहीं बन सकता ऑफिस
वैसे कपिल के ट्वीट के बाद लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं वो नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब ‘ तो नहीं ज्वाइन कर रहे।
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा, ' ये हैं आपके अच्छे दिन' वाले ट्वीट के बाद भले ही सुर्ख़ियों में आ गए हो लेकिन अब ये मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। कपिल के ट्वीट पर अब मुम्बई महानगर पालिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कपिल के ट्वीट के बाद बैक फुट पर आते दिख रहे बीएमसी के अधिकारियों ने अब पलटवार करते हुए कहा है कि कपिल जिस अॉफिस के लिए रोना रो रहे हैं वो जगह असल में अवैध है। एक अधिकारी के मुताबिक कपिल जिस जगह पर दफ्तर बना रहे हैं उस जगह का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता है। बीएमसी ने इसके लिए जुलाई महीने में कपिल को एक नोटिस भी भेजा था और अगस्त में अवैध निर्माण तोड़ा भी गया था। वैसे कपिल ने अपने ट्वीट में जिस रिश्वत के बारे में कहा है उस पर अधिकारी फिलहाल जांच की बात कर कपिल से सारी जानकारी और उस व्यक्ति का नाम बताने की बात कर रहे हैं जिसने कपिल से पांच लाख रूपये घूस की मांग की थी।
रणवीर सिंह ने शुरू किया ये नया कारोबार , क्या दीपिका को है खबर
गौरतलब है कि कपिल ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन इतना टैक्स भरने के बावजूद भी उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है। ये हैं आपके अच्छे दिन। कपिल के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
कपिल शर्मा से मांगी गई बीएमसी में रिश्वत, सीएम फड़णवीस ने कहा- नाम बताओ
वैसे कपिल के ट्वीट के बाद लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं ये राजनीति में किस्मत चमकाने की उनकी कोई चाल तो नहीं है।या फिर कहीं वो नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब ‘ तो नहीं ज्वाइन कर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।