Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर को मिली ऐसी ख़ुशख़बरी की झूम उठे

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 09:38 AM (IST)

    'द कपिल शर्मा शो' में चंदन चंदू चाय वाले के किरदार में दिखते हैं। कपिल के साथ उनकी दोस्ती कई साल पुरानी है।

    कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर को मिली ऐसी ख़ुशख़बरी की झूम उठे

    मुंबई। कपिल शर्मा का वक़्त भले ही अच्छा ना चल रहा हो, लेकिन उनके दोस्त चंदन प्रभाकर को ऐसी ख़ुशख़बरी मिली है, जिसने उन्हें मौजूदा तनाव से कुछ राहत दे दी है। चंदन एक बेटी के पिता बने गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो में चंदन चंदू चाय वाले के किरदार में दिखते हैं। कपिल के साथ उनकी दोस्ती कई साल पुरानी है, मगर हाल ही में जब कपिल और सुनील ग्रोवर की फ्लाइट में लड़ाई हुई तो उन्होंने सुनील का साथ दिया और शो का बॉयकॉट किया है। शुक्रवार को चंदन की बेटर हाफ़ नंदिनी खन्ना ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। चंदन इस ख़ुशी को ट्वीटर पर शेयर करते हुए एक नोट लिखा- ''कितनी ख़ूबसूरत सुबह है। अगर मैं शब्दों में बात करूं तो मरी अनंत भावनाएं एक सीमा में क़ैद हो जाएंगी, लेकिन मैं इन्हें पूरे ब्रह्मांड के साथ बांटना चाहता हूं और ये पिता बनने की भावना है और अब मैं बेबी गर्ल का पिता बन गया हूं।''

    ये भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो पर भारी गुज़रेगा ये वीकेंड, सोचा ना था... ऐसा होगा

    चंदन और नंदिनी की शादी अप्रैल 2015 में हुई थी। चंदन को हमरी तरफ से भी बधाई और उम्मीद करते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ़ में भी चंदन जल्द ख़ुशख़बरी देंगे।