Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द कपिल शर्मा शो' पर भारी गुज़रेगा ये वीकेंड, कभी सोचा नहीं होगा... ऐसा होगा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 08:56 AM (IST)

    कपिल ने भी उसी जगह अपना शो शूट किया, जहां सुनील कर रहे थे, लेकिन संबंध सुधारने के लिए दोनों की तरफ से किसी तरह की कोशिश नहीं हुई थी।

    'द कपिल शर्मा शो' पर भारी गुज़रेगा ये वीकेंड, कभी सोचा नहीं होगा... ऐसा होगा

    मुंबई। कपिल शर्मा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें ऐसा दिन देखना पड़ेगा। छोटे पर्दे की दुनिया में जिस शो की तूती बोलती थी, उसकी अहमियत इतनी कम हो जाएगी कि उस शो का स्लॉट ही किसी दूसरे शो को दे दिया जाएगा। वाकई ये वीकेंड कपिल शर्मा पर बहुत भारी गुज़रने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाता है। पहले बात करते हैं शनिवार यानि पहली अप्रैल के एपिसोड की। इस एपिसोड में एक बार फिर डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी नज़र नहीं आएंगे। कपिल ने ये एपिसोड राजू श्रीवास्तव के साथ शूट किया है, जिसकी जानकारी राजू ने ख़ुद दी है।

    इसे भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की मॉम हैं इस टीवी एक्ट्रेस की जबरा फ़ैन

    इस बार शो की हाइलाइट जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर होंगी, जो इसी चैनल के अपकमिंग रिएलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार की होस्ट हैं और इसे द कपिल शर्मा शो में प्रमोट करेंगी, जिसकी शूटिंग कल रात हो चुकी है। रवीना टंडन भी इस एपिसोड में अपनी फ़िल्म मातृ- मदर के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं।

    इसे भी पढ़ें- Reservoir Dogs के साथ अमेरिका में क्यों रिलीज़ हो रही है Kaante

    मगर, कपिल के लिए बुरी ख़बर ये है कि रविवार को उनका शो प्रसारित नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रविवार के एपिसोड को इंडियन आइडल 9 का फ़िनाले एपिसोड रिप्लेस करेगा। मगर, इससे भी ज़्यादा झटका देने वाली बात ये है कि इंडियन आइडल 9 के इस एपिसोड में डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी मौजूद रहेंगी। सुनील ग्रोवर ने अपना पार्ट गुरुवार को फ़िल्मसिटी में शूट कर लिया है।

    इसे भी पढ़ें- अनस राशिद करने जा रहे हैं शादी, रियल लाइफ़ में दिए से मिलेगी बाती

    सूत्रों के मुताबिक़, कपिल ने भी उसी जगह अपना शो शूट किया, जहां सुनील कर रहे थे, लेकिन संबंध सुधारने के लिए दोनों की तरफ से किसी तरह की कोशिश नहीं हुई थी। वैसे सुनील पहली अप्रैल को दिल्ली में लाइव शो कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ कीकू शारदा नज़र आएंगे।