सीसीएल होस्ट करेंगे कपिल, इनकी फीस जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान
सोहेल खान के सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के मैचों के लिए इस साल कपिल शर्मा 'सुपर इनिंग' होस्ट करने वाले हैं। सुपर इनिंग होस्ट करने के लिए कपिल ने इतनी फीस ली है, जितनी फीस बॉलीवुड के कई अभिनेताओं को नहीं मिलती। सुपर इनिंग को होस्ट करने में मंदिरा बेदी कपिल का साथ देंगी।
मुंबई। सोहेल खान के सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के मैचों के लिए इस साल कपिल शर्मा 'सुपर इनिंग' होस्ट करने वाले हैं। सुपर इनिंग होस्ट करने के लिए कपिल ने इतनी फीस ली है, जितनी फीस बॉलीवुड के कई अभिनेताओं को नहीं मिलती। सुपर इनिंग को होस्ट करने में मंदिरा बेदी कपिल का साथ देंगी।
कहा जा रहा है कि कॉमेडियन ने इस काम के बदले सवा करोड़ रुपए फीस ली है। खबरी ने बताया, कपिल जबरदस्त लोकप्रिय हैं और स्टैंड अप कॉमेडियनों में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में उनकी गिनती की जाती है।
कॉमेडी नाइट्स को टक्कर मिलेगी गुत्थी के मैड इन इंडिया से
मुंबई में 25 जनवरी से शुरू हो रहे सीसीएल के उद्घाटन पर हनी सिंह परफॉर्म करेंगे। इस बार रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, अरमान कोहली, समीर कोचर, अली जाफर और जाएद खान मैदान में खेलते हुए दिखने वाले हैं।
(नई दुनिया)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।