Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की 'कट्टी बट्टी' का टाइटल पहले था इतना गंदा!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 11:54 AM (IST)

    जी हां, तो कंगना रनोट की अगली फिल्‍म 'कट्टी-बट्टी' का टाइटल एक 'गाली' होती! दरअसल, सेंसरबोर्ड का दखल फिल्मों में बढ़ने के बाद अब फिल्ममेकर पहले से भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। जी हां, तो कंगना रनोट की अगली फिल्म 'कट्टी-बट्टी' का टाइटल एक 'गाली' होती! दरअसल, सेंसरबोर्ड का दखल फिल्मों में बढ़ने के बाद अब फिल्ममेकर पहले से भी ज्यादा सजग हो गए हैं। सभी की ज्यादा से ज्यादा कोशिश होती है कि किसी भी मामले में फिल्म को पास होने में दिक्कत नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत की पत्नी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

    अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी-बट्टी' का पहले नाम था 'साली कुतिया'। बाद में इसे बदल दिया गया। फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल कंगना रनोट ने निभाया है।

    निखिल ने कहा, 'यह टाइटल बहुत ही बनावटी था। मगर इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी। फिल्म रिश्तों के उतार-चढ़ाव पर आधारित है। किस तरह से जीवन में यह सब हल हो पाते हैं। इसलिए ऐसी कोई जरूरत नहीं थी कि चर्चा हो। मुझे यह टाइटल पसंद आया। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इसे ड्राप किया जाए।'

    ऐश्वर्या की 'जज्बा' के लिए 80 लाख का सेट

    उन्होंने कहा, 'कट्टी-बट्टी' फिल्म है कि जीवन क्या है। फिल्म में जो रिलेशन दिखाया गया है वो टाइटल से मेल खाता है।'

    कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला