Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रजनीकांत की पत्‍नी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 10:21 AM (IST)

    सुपरस्‍टार रजनीकांत की पत्नी लता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। लता के खिलाफ ये एफआइआर तमिल फिल्म 'कोच्चाडियन' से जुड़े विवाद में दर्ज की गई है। लता पर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि लता ने जाली

    मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। लता के खिलाफ ये एफआइआर तमिल फिल्म 'कोच्चाडियन' से जुड़े विवाद में दर्ज की गई है। लता पर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि लता ने जाली लेटर हैड कोर्ट में जमा कराए। फिल्म में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला

    शिकायत कर्ता ने लता पर धोखधड़ी करने का आरोप लगाया है। यह मामला फिल्म 'कोच्चिडियन' की पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा है, जिसमें लता को करीब 14 करोड़ रुपये की रकम अदा करनी थी। पुलिस ने बताया, 'हमने लता रजनीकांत पर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में केस दर्ज किया है। लता के खिलाफ यह शिकायत की गई है कि लता रजनीकांत ने वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रेस क्लब के जाली लेटर हैड का इस्तेमाल किया।'

    पुलिस के मुताबिक, लता ने 14.9 करोड़ रुपए के लोन के लिए मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड के लिए गारंटी ली थी। लता के मुताबिक, यह लोन 'कोच्चिडियन' फिल्म के निर्माताओं की मदद के लिए लिया गया था। पुलिस के अनुसार, प्रेस क्लब ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पब्लिशर और ब्रॉडकास्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह एसोसिएशन फर्जी है।

    कहीं काजोल का पीछा तो नहीं कर रहे हैं अजय?

    कोर्ट ने पुलिस से इस एसोसिएशन के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर एक रिपोर्ट देने को कहा था। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह एसोसिएशन फर्जी था। इसके बाद पुलिस ने लता पर फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

    23 मई 2014 में रिलीज हुई रजनीकांत की 'कोच्चिडियन' थ्री डी एनिमेशन फिल्म है। फिल्म को सौंदर्य आर अश्विन ने डायरेक्ट किया था। रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल में थे और दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट। वहीं जैकी श्रॉफ ने फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया था। फिल्म का बजट लगभग 1.5 बिलियन डॉलर था।

    कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला