Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक से कंगना बोलीं, ब्‍लैकमेल करने या धमकाने से नहीं मांगूंगी माफी!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 10:42 AM (IST)

    कंगना रनोट और रितिक रोशन का विवाद और भड़क उठा है। ऐसा लगता है कि कंगना भी अब खुलकर इस विवाद में कूद पड़ी हैं। कंगना का कहना है कि उन्‍हें धमकाने और ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। कंगना रनोट और रितिक रोशन का विवाद और भड़क उठा है। ऐसा लगता है कि कंगना भी अब खुलकर इस विवाद में कूद पड़ी हैं। कंगना का कहना है कि उन्हें धमकाने और ब्लैकमेल करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे वो नहीं डरेंगी। कंगना ने हमारे सहयोगी न्यूजपेपर मिड-डे को अपने कानूनी विवाद पर दिए बयान में उन्होंने खुलकर अपनी भड़ास निकाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढि़ए फिल्म 'द जंगल बुक' का मजेदार रिव्यू

    कंगना ने कहा, 'कानूनी मामले में सिर्फ ऑन द रिकॉर्ड स्टेटमेंट मान्य होती है, गॉसिप नहीं। इसलिए अगर सामने वाली पार्टी जिसने मुझ पर मानहानि का दावा किया है, वो अपने आरोप साबित कर दे तो मैं वादा करती हूं कि सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांग लूंगी। मैं सामने वाली पार्टी से अनुरोध करती हूं कि उन्होंने मानहानि का दावा कर कानूनी रास्ता चुना है, तो उसी पर चलें। इस मामले को मीडिया ट्रायल और जजमेंट में ना लेकर जाएं। अगर वो वाकई मुझसे माफी मंगवाना चाहते हैं, तो मुझे समझाने की कोशिश करें। क्योंकि मेरे साथ ब्लैकमेलिंग और धमकी नहीं चलेगी।'

    उन्होंने आगे कहा, 'मेरी लीगल टीम मेरी कानूनी सलाहकार टीम मुझे ब्लैकमेल करने और धमकाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन लड़की के तौर पर मुझे इन सबसे डर नहीं लगता। मुझे डराने या मेरी प्रेम कविताओं, खतों या तस्वीरों को बांटने से मैं माफी नहीं मांग लूंगी। मुझे अपने पास्ट पर कोई शर्म नहीं है। मुझे मेरे अफेयर्स पर भी शर्मिंदा नहीं हूं। अगर उन्हें मुझसे माफी चाहिए, तो उन्हें प्वाइंट पर रहना चाहिए।'

    पढि़ए फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' का रिव्यू

    बता दें कि कंगना के वकील ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि रितिक ने ऐसी हरकतें करने के लिए कंगना को आपराधिक तरीके से धमकाया है। वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस पत्र में कमिश्नर से भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत रितिक को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है।

    गौरतलब है कि रितिक और कंगना के बीच विवाद हाल ही में तब शुरू हुआ, जब रितिक के कहने पर 'आशिकी 3' से कंगना को निकाले जाने की खबरें सामने आईं और इस बारे में कंगना से पूछे जाने पर उन्होंने इशारों-इशारों में ही रितिक को 'सिली एक्स' बुला दिया। फिर क्या, रितिक ने भी सार्वजनिक तौर पर ट्वीट कर कंगना को तीखा जवाब दे दिया।