Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रानी लक्ष्मी बाई' के लिए कंगना सीख रही हैं तलवारबाजी, घुड़सवारी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 10:53 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट 'रानी लक्ष्मी बाई' में नए अवतार में नजर आएंगी। यह फिल्म झांसी की रानी पर आधारित है।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट 'रानी लक्ष्मी बाई' में नए अवतार में नजर आएंगी। यह फिल्म झांसी की रानी पर आधारित है। लक्ष्मीबाई 1857 की क्रांति की एक प्रमुख वीरांगना रहीं। फिल्मकार केतन मेहता ने बताया, 'यह एक ऐतिहासिक भूमिका है। इसलिए वह तलवारबाजी, और घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले रही हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स-लवर सलमान खान और संगीता बिजलानी फिर एक साथ?

    नवाजुद्दीन अभिनीत 'मांझी-द माउंटेन मैन' का निर्देशन करने वाले मेहता ने कहा कि वह कंगना रनोट के साथ काम को लेकर काफी उत्साहित हैं। कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उन्होंने बताया, 'अभी प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी।' वैसे कंगना इन दिनों विशाल भारद्वाज की ऐतिहासिक फिल्म 'रंगून' में भी व्यस्त हैं।

    कोल करदाशियां का खुलासा, सेक्स कैलकुलेटर का करती हैं इस्तेमाल

    हाल ही में कंगना को 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं कंगना पिछले दिनों कथित रूप से एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रितिक रोशन के साथ विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गईं और एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए।