..और अब सिंगर बनीं कंगना
'कृष 3' फिल्म में कंगना रनौत नए अवतार में नजर आएगी। हम उनके एलियन वाले अवतार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी नई भूमिका की बात हो रही है। दरअसल कंगना ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया है। ऐसा पहली बार है, जब इस अभिनेत्री ने किसी फिल्म के लिए गाया भी है।
मुंबई। 'कृष 3' फिल्म में कंगना रनौत नए अवतार में नजर आएगी। हम उनके एलियन वाले अवतार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी नई भूमिका की बात हो रही है। दरअसल कंगना ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया है। ऐसा पहली बार है, जब इस अभिनेत्री ने किसी फिल्म के लिए गाया भी है।
पढ़े: बचपन से झाड़ू से मार खाती थी कंगना
बॉलीवुड में आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और जूही चावला जैसे सितारे इससे पहले अपनी फिल्मों के लिए गा भी चुके हैं। लेकिन कंगना का अभी इन सितारों जैसा स्टारडम नहीं है। फिर भी उन्हें कृष 3 जैसी बड़ी फिल्म में गाने का मौका मिलना उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
कृष 3 में कंगना नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के कम्पोजर और निर्माता राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन ने कहा, 'कंगना जन्मजात कलाकार है। कंगना ने फिल्म में काफी मुश्किल गाना गाया है। इस तरह का रोमांटिक गाना बड़ी बात है।' उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कंगना के रोमांटिक गाने के अलावा एक आइटम सॉन्ग भी है। लेकिन इसमें अश्लीलता नहीं है।
कृष 3 की टीम का दावा है कि इसमें एक्शन सीन्स के अलावा संगीत पर भी खूब मेहनत की गई है। राजेश रोशन का कहना है कि एक गाने को बनाने में एक महीने का वक्त लगा है और मिक्स करने में 5-6 दिन। फिल्म के गीत समीर ने लिखे हैं। कृष 3 का ट्रेलर हाल में ही लॉन्च हो गया है और फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।