बचपन में झाड़ू से मार खाती थीं कंगना
बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी मां आशा का शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने उसे बुनियादी जीवन के सबक सिखाए। कंगना ने यह भी कबूला कि मेरी मां बहुत सख्त थीं और मैं उनसे बहुत डरती भी थी।
मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी मां आशा का शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने उसे बुनियादी जीवन के सबक सिखाए। कंगना ने यह भी कबूला कि मेरी मां बहुत सख्त थीं और मैं उनसे बहुत डरती भी थी।
अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कंगना ने बताया कि मुझे अपनी मां की लोरी से ज्यादा उनकी गुस्सा करना याद है। अपने बचपन का एक वाक्या याद करते हुए कंगना ने बताया कि मैंने बचपन में अपनी मां से झाड़ू से पिटाई खाई है। इससे यादगार और कुछ हो ही नहीं सकता। मेरी मां स्कूल में संस्कृत की अध्यापिका थीं और सब बच्चे उनसे डरते थे। कैसे बनी कंगना रसोइया?
कंगना ने बताया मेरी मां ने मुझे अभिनय को छोड़कर हर कला में प्रशिक्षित किया है। मुझे बर्तन धोना आता है, खाना बनाना आता है। मुझसे कहा जाता था कि शादी के बाद तुम हमारे परिवार की नाक कटवा दोगी। तो अगर अभिनय में बात न बनी तो मैं दूसरे कामों के लिए भी तैयार हूं। राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता कंगना ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। कंगना राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं। हाल ही में कंगना की फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' प्रदर्शित हुई है। जल्द ही वह 'आय लव न्यू ईयर' में अभिनेता सन्नी देओल के साथ नजर आएंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।