Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे इंडस्ट्री में अछूता समझा जाता था - कंगना रनौत

    एक्ट्रेस कंगना रनौत को पिछले साल आई उनकी फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस को लगता है कि 9 सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें सही सम्मान और पहचान मिली है।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 27 Mar 2015 09:15 PM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत को पिछले साल आई उनकी फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस को लगता है कि 9 सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें सही सम्मान और पहचान मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: जब विवादों में फंसे सितारें

    कंगना ने कहा, 'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे पापा ने मुझे फोन किया और कहा कि इससे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट कोई नहीं हो सकता। मेरी आंखें भर आईं क्योंकि एक दिन पहले ही मैं 28 साल की हुईं।'

    इसके कहने पर राम कपूर ने रातों-रात छोड़ दी स्मोकिंग!

    जब कंगना से पूछा गया कि नेशनल अवॉर्ड मिलने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है तो उन्होंने कहा, 'एक समय पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया जाता था और अछूत माना जाता था। मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के मेरे साथ बदतमीजी की जाती थी। मेरे लहजे और मेरे ड्रेसिंग सेंस को लेकर मेरा मजाक उड़ाया जाता था। बाहरी होने की वजह से मुझे बेइज्जत किया जाता था। वो दर्दनाक था।'

    जब कंगना से पूछा गया कि क्या वो रितिक रोशन को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल मैं सिंगल हूं।'

    फैन ने मांगा कुछ ऐसा कि शर्म से पानी-पानी हो गए अर्जुन!