Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इसके कहने पर राम कपूर ने रातों-रात छोड़ दी स्मोकिंग!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Mar 2015 12:24 PM (IST)

    सुनने में आया है कि एक्टर राम कपूर ने स्मोकिंग करने की अपनी 20 साल पुरानी आदत छोड़ दी है, वो भी रातों-रात। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी है। दरअसल राम कपूर की बेटी ने उनसे स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहा, तो उन्होंने बेटी की बात मान

    मुंबई। सुनने में आया है कि एक्टर राम कपूर ने स्मोकिंग करने की अपनी 20 साल पुरानी आदत छोड़ दी है, वो भी रातों-रात। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी है।

    अनुष्का को कोसने वालों को प्रियंका का करारा जवाब

    दरअसल राम कपूर की बेटी ने उनसे स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहा, तो उन्होंने बेटी की बात मान ली और उसी वक्त से इस बुरी लत को छोड़ दिया।

    हिट एंड रनः कोर्ट पहुंचे सलमान, कटघरे में खड़े होकर देंगे बयान

    एक अखबार की खबर के मुताबिक एक्टर ने कहा, 'मुझपर जितना कंट्रोल मेरी आठ साल की बेटी का है, उतना मेरी पत्नी और बेटे का भी नहीं है।' राम कपूर ने रोज की 40 सिगरेट सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि उनकी बेटी ने उनसे कहा, 'दादा(राम की बेटी उन्हें इसी नाम से पुकारती है), क्या आप मरना चाहते हो। क्या आप मुझे छोड़ना चाहते हो।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी को उनके अगले सीरियल दिल की बातें, दिल ही जाने के प्रोमोज काफी पसंद आए हैं।

    आखिरकार शाहिद ने मान ही ली दिसंबर में शादी की बात