Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआर कंपनी कर रही कंगना रनोट को बदनाम!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 11:19 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनोट ने जिसे अपनी छवि बेहतर करने की जिम्‍मेदारी थमा रखी थी, इन दिनों वही पीआर कंपनी उनकी छवि को खराब करने में जुटी हुई है। ये पीआर कंपनी ऐसे समय में कंगना की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, जब उनकी फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स'

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने जिसे अपनी छवि बेहतर करने की जिम्मेदारी थमा रखी थी, इन दिनों वही पीआर कंपनी उनकी छवि को खराब करने में जुटी हुई है। ये पीआर कंपनी ऐसे समय में कंगना की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, जब उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए प्रियंका के अमेरिकन शो 'क्वांटिको' का दूसरा टीजर

    अब कंगना रनोट ने इस पीआर कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। यह कंपनी ही पिछले दो सालों से कंगना के लिए पीआर संभाल रही थी। लेकिन तीन महीने पहले ही यह करार खत्म कर दिया गया है। कंगना ने अपने नोटिस में फर्म पर उनके प्रति निगेटिव खबरें प्रचारित करने का आरोप लगाया है।

    कंगना के वकील ने फर्म को जो नोटिस भेजा है उसमें लिखा है, 'आपकी कंपनी के कुछ रिप्रेजेंटेटिव्स के द्वारा मेरे क्लाइंट के बारे निगेटिव खबरें प्रचारित की जा रही है। ये मेरे क्लाइंट की छबि को खराब किए जाने की कोशिश है।'

    मैरी कॉम इस नेक काम के लिए सुपरहीरो भी बनने को तैयार

    नोटिस में आगे कहा गया, 'मेरे क्लाइंट के पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि किस तरह से उनकी छवि को खराब किए जाने की कोशिश हो रही है। यह पहली बार में देखने पर साबित भी होता है। मेरे क्लाइंट की ओर से आपको निर्देशित किया जाता है कि इस तरह की कार्रवाई को तुरंत बंद कर दीजिए। अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' हालांकि कंगना से इस बारे में बात नहीं हो सकी।

    कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'मेरी क्लाइंट इस बात से बहुत परेशान हैं कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनके बारे में गलत खबरें प्रचारित की जा रही हैं। अभी उनका ध्यान अपने नाम और छवि को धूमिल होने से बचाना है। इसलिए उन्होंने मेरे माध्यम से कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है।' पीआर फर्म ने इस बारे में कमेंट करने से इंकार कर दिया।

    मर्जी पेस्तोनजी की जगह लेंगी फराह खान