Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैरी कॉम इस नेक काम के लिए सुपरहीरो भी बनने को तैयार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2015 06:28 PM (IST)

    ओलम्पिक विनिंग बॉक्सर मैरी कॉम जल्द ही एक एनिमेटेड कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगी। भारत की पहली सुपरहीरो सीरीज में इस एनिमेटेड अवतार का नाम होगा 'मैरी कॉम जूनियर'। 32 वर्षीय मैरी कॉम ने हाल ही में स्क्रीन युग क्रिएशन प्रालि के साथ इस सीरीज को लेकर एक करार

    मुंबई। ओलम्पिक विनिंग बॉक्सर मैरी कॉम जल्द ही एक एनिमेटेड कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगी। भारत की पहली सुपरहीरो सीरीज में इस एनिमेटेड अवतार का नाम होगा 'मैरी कॉम जूनियर'। 32 वर्षीय मैरी कॉम ने हाल ही में स्क्रीन युग क्रिएशन प्रालि के साथ इस सीरीज को लेकर एक करार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की टिप्पणी पर ट्विंकल खन्ना का जवाब...!

    गर्ल चाइल्ड को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह एक अच्छा प्रयास हो सकता है। मैरी कॉम ने कहा, 'मुझे लगता है कि गर्ल चाइल्ड के मामले में अभी और भी ज्यादा जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। मैं चाहती हूं कि लड़कियां और भी ज्यादा मजबूत बनें।'

    इस एनिमेशन सीरीज में सेल्फ डिफेंस को दर्शाया जाएगा। आज के समय की सबसे बड़ी मांग ही यह है। इस बारे में मैरी कॉम ने कहा, 'पैरेन्ट्स आमतौर पर इस बात से बचते हैं कि उनकी लड़की किसी फाइटिंग गेम को चुने, मगर जिस तरह से आसपास अपराध बढ़ रहे हैं उस लिहाज से तो यह बात हर किसी के लिए जरूरी है।'

    सोनम कपूर फैमिली से दूर लंदन में इनके साथ मनाएंगी बर्थडे

    स्क्रीन युग और आदित्य होराइजन साथ में इस टीवी सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे। उनके हवाले से कहा गया, 'हम भारत की पहली महिला सुपरहीरो एनिमेटेड सीरीज बना रहे हैं, जो कि भारत की स्पोर्ट्स स्टार मैरी कॉम पर आधारित होगी।

    प्रोड्यूसर आशीष एस कुलकर्णी ने कहा, 'जब हमने यंग मैरी कॉम की फिक्शन लाइफ को कैप्चर करने की बात सोची तो हमने यह पाया कि यह अपने आप में एक ऐसा किरदार है, जो ग्लोबल लेवल पर दर्शकों को आकर्षित करेगा।' कुलकर्णी इससे पहले 'लिटिल कृष्णा', 'शक्तिमान', 'कृष्णा और कंस' जैसे प्रोजेक्ट बना चुके हैं।

    comedy show banner