रितिक विवाद में पुलिस ने बुलाया थाने तो कंगना ने किया इंकार
अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्जी ईमेल आइडी बनाने के आरोप में अभिनेता रितिक रोशन की शिकायत के बाद पुलिस ने यह समन भेजा है।
मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन और कंगना रनोट का झगड़ा थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन को समन जारी किया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्जी ईमेल आइडी बनाने के आरोप में अभिनेता रितिक रोशन की शिकायत के बाद पुलिस ने यह समन भेजा है। हालांकि कंगना ने पुलिस के सामने पेश होने से इन्कार किया है।
रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, एफआईआर में लिखवाया कंगना का नाम!
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा कि बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) थाने की साइबर क्राइम सेल ने अभिनेत्री और उनकी बहन रंगोली को एक हफ्ते के भीतर पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा है। सिद्दीकी के मुताबिक, समन के जवाब में कहा गया है कि कोई पुलिस अधिकारी कंगना और उनकी बहन को किसी भी थाने में सीआरपीसी की धारा 160 के तहत बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए समन नहीं भेज सकता। यह समन साफ तौर पर गैरकानूनी है। कानून के तहत किसी महिला को बयान दर्ज कराने के लिए थाने में नहीं बुलाया जा सकता। वकील ने कहा कि कंगना ने कानून के प्रावधानों के अनुरूप पुलिस अधिकारियों को सहयोग देने की इच्छा जताई है।
अपनी मां के साथ नजर आईं कंगना, परिवार वाले बुलाते थे अनचाही संतान
रितिक ने बीकेसी थाने में अपने नाम से फर्जी ईमेल आइडी बनाने और इसके जरिए अपने प्रशंसकों से बातचीत करने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई है। हाल ही में जब रितिक और कंगना ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा था तब अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह ईमेल के जरिये रितिक ने बातचीत करती थीं। हालांकि रितिक ने इससे इन्कार किया और कहा कि यह ईमेल उन्होंने नहीं बनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।