Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शोभा डे की अशोभनीय टिप्पणी पर कंगना रनौत का करारा जवाब!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 08:01 AM (IST)

    शोभा डे ने ट्वीट करके ओलंपिक में गए खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था, कि वो सेल्फी लेने जाते हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। कंगना रनौत ने राइटर-सोशलाइट शोभा डे के उस ट्वीट की निंदा की है, जिसमें शोभा ने ओलंपिक खेलों के लिए गए हुए खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर अशोभनीय टिप्पणी की थी।

    कंगना ने मुंबई में आज (10 अगस्त) को स्वच्छता अभियान पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की। इस मौके पर जब शोभा के कमेंट के बारे में पूछा गया, तो कंगना ने कहा- ''ये बहुत डिस्टर्बिंग कमेंट है, क्योंकि जो लोग वहां प्रतियोगी हैं, वो ऐसे कमेंट्स से डिस्टर्ब होते हैं।'' आपको बता दें, कि शोभा डे ने ट्वीट करके ओलंपिक में गए खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था, कि टीम इंडिया का गोल है- रियो जाओ, सेल्फी लो और खाली हाथ वापस आ जाओ। इस ट्वीट के लिए शोभा की जमकर खिंचाई हो रही है।

    बॉलीवुड में अच्छे और बुरे, दोनों लोग: रितिक रोशन

    कंगना की बातों से साफ है, कि वो शोभा डे के ट्वीट के खिलाफ हैं। अपनी शॉर्ट फिल्म में कंगना लक्ष्मी देवी बनकर सफाई को पाठ पढ़ा रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सूत्रधार बने हैं।

    वहीं ईशा कोप्पिकर, रवि किशन, ओम कपूर भी इसका हिस्सा हैं। दो मिनट की फिल्म में कंगना कहती हैं, कि जो स्वच्छ नहीं होता, लक्ष्मी उसका घर छोड़ देती हैं।