केआरके ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कहा 'सूमो पहलवान'
कमाल आर खान ने पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा को गुस्सा दिलाया था लेकिन अब एक नई एक्ट्रेस को टारगेट किया है।
मुंबई।अपने विवादास्पद ट्वीट्स के लिए मशहूर कमाल आर खान ने पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा को गुस्सा दिलाया था लेकिन अब एक नई एक्ट्रेस पर उन्होंने टारगेट किया है। इस बार उनका टारगेट बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रही।
पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, केआरके को उल्टा लटकाकर चार थप्पड़ मारने चाहिए
केआरके ने अपने पेज पर परिणीति का फोटो पोस्ट किया और ट्वीट किया ' गुड मॉर्निंग और भगवान मुझे इस सूमो रेसलर से बचाए। इसका एक धोबी पछाड़ और आदमी फिनिश्ड।'
पढ़ें: केआरके ने कपिल शर्मा को खुलेआम दी गालियां
केआरके ने ध्यान खींचने के लिए ऐसा ट्वीट तो कर दिया और अब देखना है कि परिणीति इसका क्या जवाब देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।