'देव डी' जैसी फिल्म करने वालीं कल्कि स्कूल में क्यों थीं शर्माती?
कल्कि कोचलिन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कभी भी बोल्ड किरदार करने से हिचकिचाई नहीं। चाहे उनकी फिल्म 'देव डी' ले लीजिए या फिर हाल ही में आई 'मा ...और पढ़ें

मुंबई। कल्कि कोचलिन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कभी भी बोल्ड किरदार करने से हिचकिचाई नहीं। चाहे उनकी फिल्म 'देव डी' ले लीजिए या फिर हाल ही में आई 'मार्गरिटा विद ए स्ट्राॅ' देख लीजिए। ऐसे में भले ही आज उन्हें देखकर यह नहीं लगता कि वो कभी शर्मीली रही हाेंगी, मगर खुद उन्होंने माना है कि स्कूल के दिनों में वो काफी शर्मीली थीं।
अजय देवगन की फिल्म से पहले रिलीज होगी इसकी तमिल रीमेक
जी हां, कल्कि कोचलिन के मुताबिक, वह स्कूल के दिनों में काफी शर्मीली थीं, मगर 13 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है और फिर वह अपनी कमजोरी को इससे छिपाने लगीं। आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में शिक्षा के महत्व पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी यह बातें की।
दरअसल, कल्कि कोचलिन और अनिल कपूर एक ऐसी कंपनी के साथ उनके प्रचार में जुड़े, जो ज़रूरतमंद और गरीब बच्चों को शिक्षा देने की मुहिम से जुड़ी है। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों ने बच्चों का खूब मनोरंजन भी किया। गौरतलब है कि इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने पर इसके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा बच्चों के स्कूलों के निर्माण और उनकी शिक्षा के लिए जाएगा।
'पीकू' के ईयरिंग्स को हमेशा के लिए हथियाना चाहती हैं दीपिका
ये दावा है इस कंपनी का, जिसके साथ कई बॉलीवुड सितारे भी जुड़कर इसका प्रचार करते रहते हैं। इस कंपनी को फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में 450 स्कूल बनाने हैं, जिनमें काफी सारे बन चुके हैं और गरीब बच्चे यहां मुफ़्त शिक्षा हासिल कर रहे हैं। और 'पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया' नाम की ये मुहीम भी कुछ समय से चल रही है।
इस मौके पर अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे ख़ुशी है कि मैं इस नेक काम से जुड़ा हूं और इस मुहीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।' वहीं कल्कि कोचलिन ने कहा कि 'मैं पहले भी इस मुहीम से जुड़ी थी। एक बार फिर वापस आई हूं, जिसके लिए बेहद ख़ुशी है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।