Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कल्कि ने इस एक्ट्रेस के साथ की थी इंटीमेसी की प्रैक्टिस

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 01:58 PM (IST)

    कल्कि कोइचलिन और सयानी गुप्ता जल्द ही फिल्म 'मार्गरीटाः विद ए स्ट्रॉ' में साथ नज़र आएंगी। फिल्म में शारीरिक रुप से विकलांग का किरदार निभा रही कल्कि और नेत्रहीन का किरदार निभा रही सयानी के बीच ट्रेलर में इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में कल्कि लैला

    मुंबई। कल्कि कोइचलिन और सयानी गुप्ता जल्द ही फिल्म 'मार्गरीटाः विद ए स्ट्रॉ' में साथ नज़र आएंगी। फिल्म में शारीरिक रुप से विकलांग का किरदार निभा रही कल्कि और नेत्रहीन का किरदार निभा रही सयानी के बीच ट्रेलर में इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडल्ट कॉमेडी करने में कल्कि को नहीं है परेशानी

    फिल्म में कल्कि लैला नाम की लड़की के किरदार में हैं जबकि सयानी खानूम का रोल कर रही हैं। सयानी ने कहा, 'नेत्रहीन होने के बावजूद खानूम जिंदगी को पूरी तरह जीती है। लैला उसे मैनहैट्टन की सड़कों पर प्रदर्शन करते देखती है और तभी से उसे पसंद करने लगती है।'

    सयानी ने कहा कि उन्हें इंटीमेट होने से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि वो सबकुछ भुलाकर सिर्फ अपना काम करती हैं। उन्होंने कहा, 'कल्कि और मैंने न्यूयॉर्क के एक थेरेपिस्ट के साथ एक इंटीमेसी वर्कशॉप की थी ताकि हम सेक्सुअल रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से समझ सकें। मेरी आंखें बंद होती थी और कल्कि ज्यादातर अपनी व्हीलचेयर पर होती थी। हम दोनों अपनी अक्षमता के साथ इसे करना था।'

    सनी लियोन की जिंदगी के सभी पहलू आएंगे सामने!

    शोनाली बोस के निर्देशन में बनी 'मार्गरीटाः विद ए स्ट्रॉ' 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले 8 सितंबर 2014 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। इस फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली ये पहली भारतीय फिल्म थी।

    एक्स वाइफ रीना के साथ होटल में देखे गए आमिर खान!