Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक्‍स वाइफ रीना के साथ होटल में देखे गए आमिर खान!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 12:19 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बुधवार की रात अपनी पूर्व प‍त्‍नी रीना दत्‍त के साथ मुंबई के एक होटल में देखे गए। आमिर ने होटल में रीना के साथ डिनर किया। होटल में आमिर ने पूर्व पत्‍नी के साथ करीब दो घंटे बिताए।

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बुधवार की रात अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्त के साथ मुंबई के एक होटल में देखे गए। आमिर ने होटल में रीना के साथ डिनर किया। होटल में आमिर ने पूर्व पत्नी के साथ करीब दो घंटे बिताए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने ट्विटर पर सलमान, आमिर को पछाड़ा

    दरअसल, आमिर खान बुधवार को फैमिली डिनर के लिए मुंबई के एक होटल में पहुंचे थे। रात को करीब नौ बजे आमिर अपनी पत्नी किरण राव, पूर्व पत्नी रीना दत्त और तीन बच्चों के साथ डिनर करने पहुंचे। पूरी फैमिली ने इस होटल में लगभग दो घंटे बिताए और करीब 11 बजे आमिर अपनी पत्नी और पूर्व पत्नी के साथ एक ही कार में होटल से रवाना हो गए।

    हॉलीवुड से पहले बॉलीवुड में रिलीज हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7'

    होटल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डिनर के समय आमिर का पूरा परिवार बहुत अच्छे एक-दूसरे से व्यवहार करता दिख रहा था। आमिर की पत्नी और पूर्व पत्नी डिनर का काफी लुत्फ उठा रही थीं। बच्चे भी पूरे मूड में दिखाई दे रहे थे।

    'पहलवान' बनने के चक्कर में कहीं बीमार न हो जाएं आमिर!