Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने 'शिवाय ' के लिए आखिर ये काम भी कर दिया काजोल ने

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 05:59 PM (IST)

    शिवाय इस दिवाली पर रिलीज हो रही है लेकिन उसके सामने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल है जिसमे रणबीर कपूर ,ऐश्वर्या बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारे हैं।

    मुंबई। अजय देवगन अब जब अपनी फिल्म शिवाय को लेकर बॉक्स ऑफिस पर आर-पार करने के मूड में आ चुके हैं तो ऐसे में उनकी बेटर-हॉफ ने भी कमर कस ली है और सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 'फेसबुक' पर आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल ने आज आधिकारिक रूप से फेसबुक पर कदम रखा। अजय देवगन के साथ शिवाय के प्रमोशन के लिए अमरीका गई काजोल आज अजय के साथ सेन फ्रांसिस्को में फेसबुक के ऑफिस पहुंची और फेसबुक की दुनिया से खुद को जोड़ लिया। इस सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये अब काजोल न सिर्फ अपने फैन्स से सीधे जुड़ जायेगीं जबकि शिवाय के प्रमोशन में भी ये सहायक होगा। अजय देवगन पहले से ही फेसबुक और ट्विटर पर हैं जबकि इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद काजोल की फेसबुक पर आज इंट्री हुई है।

    लड़कों को 'चेक आउट ' करती है कृति सेनोन , जानें क्या क्या खूबियां देखती है

    शिवाय इस दिवाली पर रिलीज हो रही है लेकिन उसके सामने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल है जिसमे रणबीर कपूर ,ऐश्वर्या बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारे हैं। यही कारण है कि अजय ने काजोल के साथ फिल्म कर अमरीका में प्रमोशन शुरू कर दिया है जिसके तहत वो न्यूयार्क , शिकागो और डलास जा चुके हैं।