Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exlusive:लड़कों को 'चेक आउट ' करती है कृति सेनोन , जानें क्या क्या खूबियां देखती है

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 04:57 PM (IST)

    हाल ही में फिल्म राबता की शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत सिंह राजपूत के बीच की नजदीकियों की काफी ख़बरें आई थी लेकिन दोनों ने ऐसी खबरों को झूठी बताया है।

    मुंबई। कृति सेनोन इन दिनों सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अभिनेत्रियों में है लेकिन उसके अंदाज़ बिंदास लड़कियों जैसे ही हैं। कृति ने बता दिया है कि वो जब लड़कों को 'चेक आउट' करती है तो उनमे क्या क्या खूबियां देखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति ने 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत की थी और दूसरी ही फिल्म ' दिलवाले ' से उसकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई। कृति निजी जिंदगी में भी काफी खुले विचारों की है। कहती हैं " जब मैं किसी लड़के को खुद चेक आउट करती हूं तो सबसे पहले लड़के की हाइट देखतीं हूं और आधे लड़के तो हाइट कम होने की वजह से मेरे सामने डिस्क्वालिफाईड हो जातें हैं। उसके बाद मैं लड़कों की आँखे देखतीं हूं और खासतौर पर पलकें। पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे लड़कों लंबी पलकें काफी अट्रैक्ट करतीं हैं।" कृति बताती है कि उन्हें लड़कियों के साथ नाइट ऑउट जाना पसंद नहीं है। अगर उन्हें ऐसा कोई मौक़ा मिले तो वो किसी लड़के के साथ नाईट आउट जाएंगी और कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेगीं।

    Exclusive:जब 'न्यूड' सीन पर हुआ बवाल तो सनी ने कर ली इस बात से तौबा

    हाल ही में फिल्म राबता की शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत सिंह राजपूत के बीच की नजदीकियों की काफी ख़बरें आई थी लेकिन दोनों ने ऐसी खबरों को झूठी बताया है।