Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साऊथ की फिल्म में काजोल का ऐसा होगा रोल , जानकार हैरान होंगे आप !

    काजोल करीब 19 साल के बाद फिर से साउथ की फिल्म में वापसी कर रही हैं। साल 1997 में उन्होंने तमिल की ' मिन्सारा कनवु ' में काम किया था ।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 30 Dec 2016 01:13 PM (IST)

    मुंबई। काजोल इन दिनों चुन चुन कर फिल्में करती हैं और अब उन्हें एक्सपेरिटमेंट करने में भी कोई परहेज नहीं है। करीब 19 साल बाद अब जब वो तमिल फिल्म में वापसी करने जा रही हैं तो ठीक वैसा ही रोल निभाएंगी जैसा 19 साल पहले फिल्म 'गुप्त' में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , ये रोल मतलब विलेन। ख़बर है कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की फिल्म ' वीआईपी-2 ' में काजोल का रोल निगेटिव होगा। इस फिल्म में धनुष हीरो हैं। काफी समय से काजोल के रोल को छिपा कर रखा गया था लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है। फिल्म ' वीआईपी -2 ' हीरो -विलेन वाली क्लासिक मसाला फिल्म ही होगी बस फर्क ये होगा कि फिल्म में खलनायक नहीं खलनायिका होगी। ये फिल्म तमिल और तेलुगु में बन रही है। हाल में काजोल की धनुष और सौंदर्या के साथ फोटो भी शेयर हुई हैं । बता दें कि काजोल करीब 19 साल के बाद फिर से साउथ की फिल्म में वापसी कर रही हैं। साल 1997 में उन्होंने तमिल की ' मिन्सारा कनवु ' में काम किया था जिसे बाद में हिंदी में डब किया गया और उसका नाम 'सपने' था। उसी साल काजोल की फिल्म गुप्त भी आई थी जिसमें विलेन का रोल कर लोगों को चौंका दिया था।

    तस्वीरें देखिए : निया शर्मा है कि मानती ही नहीं !

    काजोल धनुष के साथ ' वीआईपी -2 ' के अलावा ' शिप ऑफ थिसिस' बनाने वाले आनंद गांधी की फिल्म में भी काम कर रही हैं । बताया जा रहा है कि ये फिल्म गांधी के कई सारे लिखे और डायरेक्ट किये नाटकों में से एक की कहानी पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे।