Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश खेर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 03:25 PM (IST)

    जाने-माने सिंगर कैलाश खेर को शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश न्यू यॉर्क से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीधे अस्पताल जाना पड़ा। उन्होंने फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अस्पताल के बेड पर हैं और

    मुंबई। जाने-माने सिंगर कैलाश खेर को शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैलाश न्यू यॉर्क से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीधे अस्पताल जाना पड़ा।

    बहन की रिसेप्शन पार्टी में कल मंडी पहुंचेंगे सलमान खान

    उन्होंने फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अस्पताल के बेड पर हैं और काफी बीमार दिख रहे हैं। कैलाश के हाथों में कई नलियां लगी दिख रही हैं। सिंगर ने बताया कि इस वजह से उन्हें गुजरात में अपना शो कैंसल करना पड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश ने पोस्ट किया, 'सेहत को नजरअंदाज करने और अपने वादों को ज्यादा तवज्जो देने की वजह से आप उस जगह पहुंच सकते हैं जहां कोई नहीं जाना चाहता। पहली बार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल आया हूं। न्यू यॉर्क से आते ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इतिहास में पहली बार भारुच गुजरात में होने वाला पब्लिक शो कैंसल करना पड़ा।'

    'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!

    हालांकि कैलाश ने ये तो नहीं बताया कि उनकी तबीयत को हुआ क्या है लेकिन सिंगर ने कहा कि उन्होंने इससे एक सीख ले ली है कि कभी भी अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

    कैलाश ने आगे लिखा, 'बहुत बड़ी सीख है कि अगर आप ओबामा के साथ डिनर कर रहे हैं और नोबल पुरस्कार ले रहे हैं, तब भी अपनी सेहत को हल्के में न लें। शरीर चुपचाप बेवक्त बदला लेता है। भगवान करे कि मेरी दुनिया हमेशा स्वस्थ्य रहे।'

    सलमान को इस हॉलीवुड स्टार ने दे डाला एक्शन फिल्म का ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner