कादर खान की इस कमबैक फिल्म में होगी ओरिजनल कॉमेडी
एक जमाने में हर फिल्म की जान रहे अभिनेता एवं हास्य कलाकार कादर खान की लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है और इसके लिए उन्होंने जिस फिल् ...और पढ़ें

नई दिल्ली। एक जमाने में हर फिल्म की जान रहे अभिनेता एवं हास्य कलाकार कादर खान की लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है और इसके लिए उन्होंने जिस फिल्म का चयन किया है, वो है 'हो गया दिमाग का दही'। अब जैसा की टाइटल से ही लग रहा है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी और यह वास्तव में ऐसी है। वो भी एक साफ-सुथरी, ओरिजनल कॉमेडी फिल्म।
मिलिए बॉलीवुड की इस नई हॉट 'जूली' से, जो आ रही है जल्द
इस फिल्म की निर्देशक फौजिया अर्शी ने इस बारे में जानकारी देते हुए इस बात का अफसोस भी जताया कि वो इसकी शूटिंग ताज शहर आगरा में नहीं कर पाईं। अर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर आधारित इस फिल्म में यहां की खास स्थानीय बोली का इस्तेमाल किया गया है।
एली अवराम शेयर नहीं करना चाहतीं सलमान से जुड़ीं निजी बातें
उन्होंने बताया, 'हम सभी, खासकर कादर खान आगरा के किला में एक कव्वाली की शूटिंग करना चाहते थे। मगर जून की भीषण गर्मी के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए और अहमदाबाद में शूटिंग की। इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है। अर्शी मानती हैं कि यह फिल्म सभी वर्ग के लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की खासियत इसका संगीत है और यह 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।