Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन कमाए 250 करोड़ !

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 10:53 PM (IST)

    निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई की।

    नई दिल्ली। मेगास्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म "कबाली" ने शुक्रवार को रिलीज के पहले ही दिन देश में रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए की कमाई की। इसका दावा फिल्म निर्माता ने किया।

    ये तो रहा सिर्फ भारत में कमाई का दावा। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो इस फिल्म ने 350 करोड़ के आंकड़ेे को छू लिया है। जी हां, निर्माताओं के मुताबिक इस फिल्म ने दुनिया के अन्य देशों में करीब 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, शेष भारत में फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म निर्माता केएस थानू ने बताया कि किसी भारतीय अभिनेता का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन है। स्पष्ट है कि ऐसा सिर्फ एक ही सुपरस्टार कर सकता है और वह हैं रजनीकांत।

    "कबाली" को ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, डेनमार्क, हॉलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया समेत दुनिया के 30 देशों में 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसे तेलुगू, हिन्दी और कई अन्य भाषाओं में डब भी किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः मनोरंजन की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner