रितिक हुए profit में रईस , काबिल का मुनाफा इतना तगड़ा
इस बीच रईस का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 12वें दिन 10 करोड़ रहा और अब तक फिल्म ने 147 करोड़ 46 लाख का कलेक्शन हासिल कर लिया है।
मुंबई। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहंजो-दाड़ो के बुरी तरफ पिटने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शंका की नज़र से देखे जा रहे रितिक रोशन की काबिल को 12 दिन के भीतर 136 प्रतिशत से ज़्यादा का प्रॉफिट मिला है।
संजय गुप्ता निर्देशित इस रिवेंज ड्रामा को भले ही शाहरुख़ खान की रईस के मुकाबले शुरू में कम दर्शकों का साथ मिला लेकिन काबिल ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। ट्रेंड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 12 वें दिन 118 करोड़ 14 लाख पर पहुंच गया है। करीब 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का प्रॉफिट 68 करोड़ से ज़्यादा हो चुका है जो करीब 136. 28 प्रतिशत है। राकेश रोशन निर्मित काबिल को रईस के मुकाबले सिर्फ 40 प्रतिशत स्क्रीन ही मिले थे लेकिन शुक्रवार को काबिल को 200 स्क्रीन और मिल गए।
Exclusive: करण जौहर को अफ़सोस , क्यों नहीं हैं वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर
इस बीच रईस का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 12वें दिन 10 करोड़ रहा और अब तक फिल्म ने 147 करोड़ 46 लाख का कलेक्शन हासिल कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।