Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जूली2' की बिंदास हीरोइन राय लक्ष्मी का धोनी से था ये कनेक्शन

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 25 Nov 2017 07:41 AM (IST)

    इस फ़िल्म को पूर्व सेंसर चीफ़ पहलाज निहलानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, जो फ़िल्मों के इरोटिक सीन कतरने के लिए जमकर ख़बरों और विवादों में रहे थे।

    'जूली2' की बिंदास हीरोइन राय लक्ष्मी का धोनी से था ये कनेक्शन

    मुंबई। साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की फ़िल्म 'जूली2' 24 नवंबर रिलीज़ हो गयी। आपके ज़हन में ये सवाल उठ रहा होगा कि राय लक्ष्मी कौन है? कहां से आयी है? उन्होंने इससे पहले क्या किया है? चलिए, तो आपके ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब हम इस रिपोर्ट में दे देते हैं और आपसे राय लक्ष्मी से इंट्रोड्यूस करवाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आपको बताते चलें कि राय लक्ष्मी फ़िलहाल एक इंटीमेट सीन लीक हो जाने की वजह से इंटरनेट पर छायी हुई हैं। ये सीन जूली 2 का ही है। इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ए सर्टिफ़िकेट देकर पास किया है। राय लक्ष्मी का बॉलीवुड और क्रिकेट से भी ख़ास कनेक्शन रहा है। 

    यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद में कूदे कमल हासन, कहा- दीपिका का सिर चाहिए लेकिन...

    राय लक्ष्मी का नाम लक्ष्मी राय है। गुजरात के सौराष्ट्र से आने वाली लक्ष्मी का जन्म कर्नाटक के बेलगाम में हुआ था। 15 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फ़िल्म Karka Kasadara से फ़िल्मों में करियर शुरू किया। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की 48 फ़िल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त तक, जिस रोल में रहे फ्लॉप, अब निभाएंगे कमल हासन

    जूली2' राय की 50वीं फ़िल्म है। हालांकि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म 'अकीरा' से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। मगर उसमें उनका रोल छोटा-सा था। फ़िल्म में उनके किरदार का नाम भावना था। 

    यह भी पढे़ं: काम नहीं था तो पैसे के लिए फंक्शंस में रिबन तक काटा, छलका महिमा चौधरी का दर्द 

    'जूली2' को दीपक शिवदसानी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 'जूली' बनायी थी। तब नेहा धूपिया ने फ़िल्म में लीड रोल निभाया। 2004 में आयी वो 'जूली' भी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी गयी। फ़िल्म में संजय कपूर ने अहम रोल निभाया था। वैसे राय लक्ष्मी का नाम क्रिकेटर एमएस धोनी से भी जुड़ चुका है।

    यह भी पढे़ं: हीरो से कम नहीं है टाइगर ज़िंदा है में सलमान का ये दुश्मन, अक्षय से भी है कनेक्शन

    ये बात 2008 की है। एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में लक्ष्मी ने इस रिश्ते के बारे में कहा था, ''आज इतना वक़्त बीत गया, मगर जब भी धोनी का ज़िक्र आता है, मेरा नाम लिया जाता है। मुझे इस तरह की अटकलों से नफ़रत है। धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग़ की तरह हो गया है, जो आसानी से नहीं जाएगा। धोनी के बाद मेरे तीन-चार लोगों से रिश्ते रहे, मगर उस पर किसी ने शायद ही ध्यान दिया हो।''

    यह भी पढ़ें: 44 डिग्री में शूट करके ऐसी हो गयी थी कटरीना कैफ़ ही हालत, देखिए तस्वीरें

     

    'जूली 2', पहले 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी, मगर क़ानूनी विवाद के चलते रिलीज़ टल गयी थी। दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म को पूर्व सेंसर चीफ़ पहलाज निहलानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, जो फ़िल्मों के इरोटिक सीन कतरने के लिए जमकर ख़बरों और विवादों में रहे थे। 

    comedy show banner
    comedy show banner