Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूलिया रॉबर्ट्स ने कान फेस्टिवल में कुछ इस अंदाज में खींचा दर्शकोंं का ध्यान

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 04:11 PM (IST)

    अपने अलग अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान वो रेड कारपेट पर नंगे पांव चलती नजर आईं।

    Hero Image

    नऊ दिल्ली। कान फिल्म फेस्टिव में इन दिनों दुनियाभर के फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसी बीच मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स भी फेस्टिवल की शोभा बढ़ाने पहुंची, लेकिन जरा अलग अंदाज में। दरअसल जूलिया जब रेड कारपेट पर उतरी तो वो नंगे पांव थीं। बस फिर क्या था, इस अभिनेत्री ने अपनी इस हट कर अंदाज से वहां मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृता राव आज लेंगी सात फेरे, जानें कौन है उनका जीवनसाथी

    जूलिया के चेहरे की हंसी बता रही थी कि इस अंदाज में रेड कारपेट पर चलने में उन्हें काफी मजा आ रहा है। जूलिया ने नीले रंग का ऑफ शोलडर गाउन पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने नेकलेस के साथ मैचिंग अंगूठी पहन पहनी थी, जोकि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। जूलिया यहां अपनी आने वाली फिल्म 'मनी मोंस्टर' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं।

    'राब्ता' के सेट पर घायल हुईं कृति सेनन, कर रही हैं आराम

    खबरों के मुताबिक कान में ड्रेस कोड संबंधी कड़े नियम कायदे हैं। ऐसे में जूलिया का नंगे पांव आना इन कड़े नियम कानूनों का सांकेतिक उल्लंघन है। खैर जूलिया की हर अदा निराली होती है और उनका ये अंदाज इस बात की बानगी भर है।