एक-दूजे के हुए आरजे अनमोल और अमृता राव
अमृता राव ने आज अपने ब्वॉयफ्रेंड आरजे अनमोल से शादी कर ली है। उनके पति पेशे से रेडियो जॉकी और एंकर हैं। शादी में उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ने ही शिरकत की।

मुंबई, प्रेट्र । 'विवाह' फेम बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव रेडियो जॉकी अनमोल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों एक-दूसरे को पिछले सात वर्षो से जानते थे। परिवार के सदस्यों और चुनिंदा मित्रों की उपस्थिति में रविवार को दोनों ने शादी की।
अनमोल ने ट्विटर और फेसबुक पोस्ट के जरिये यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, 'सात साल पहले शुरू हुआ साक्षात्कार का दौर जारी है। आज सिर्फ यह और मजबूत हुआ है। हमलोगों ने शादी कर ली है। मुझे और अमृता को आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।' उन्होंने फेसबुक पर फोटो भी पोस्ट की है। अमृता राव सुपरहिट 'विवाह' के अलावा इश्क-विश्क, जॉली एलएलबी, दीवार, मैं हू ना और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी चर्चित फिल्मों में लीड किरदार निभा चुकी हैं।

'बेवॉच' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा
फिलहाल वह टीवी सीरियल 'मेरी आवाज ही पहचान है' में व्यस्त हैं। आरजे अनमोल एफएम चैनल रेडियो मिर्ची पर 'पुरानी जींस' नामक लोकप्रिय कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के बाद बॉलीवुड में यह लगातार दूसरी शादी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।