जॉन अब्राहम ने पत्नी से तलाक की चर्चा पर तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ समय अटकलें थीं कि जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और बात तलाक तक पहुंच चुकी है, मगर जॉन अब्राहम ने इस पूरे मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक

मुंबई। पिछले कुछ समय से अटकलें थीं कि जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और बात तलाक तक पहुंच चुकी है, मगर जॉन अब्राहम ने इस पूरे मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है।
बाप रे..कंगना-इमरान एक गाने के लिए 24 घंटे करते रहे किस!
दरअसल, पिछले कुछ महीने से जॉन और प्रिया कथित तौर पर अलग-अलग रह रहे हैं। प्रिया अमेरिका में अपनी पढ़ाई करने में लगी हैं, जबकि जॉन फिल्मों के लिए मुंबई में हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि दोनों के बीच इन दूरियों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई है।
हालांकि जॉन ने कहा, 'जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है। यह सच नहीं है। मुझे बहुत बुरा लगता है, जब लोग ऐसी बातें करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कॉमेडी फिल्म कर रहा था, मगर मुझे पता नहीं था कि मेरी जिंदगी के बाहर भी कॉमेडी चल रही है। प्लीज इस तरह की अटकलों पर विराम लगाएं, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। सब कुछ ठीक है।'
जानें, कट्रीना ने क्यों सिद्धार्थ को कर रखा है इतना बेकरार
आपको बता दें कि जॉन पिछले कुछ समय से कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' की शूटिंग में व्यस्त थे। उन्होंने और प्रिया ने अमेरिका में छुट्टियां मनाने के दौरान शादी की थी और बाद में ट्विटर पर इसका ऐलान किया था। जॉन ने ये भी कहा कि लोग उनके चुप रहने का गलत मतलब निकालते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।