Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, कट्रीना ने क्‍यों सिद्धार्थ को कर रखा है इतना बेकरार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 02:27 PM (IST)

    कट्रीना कैफ जैसी हीरोइन के साथ काम करने के लिए हर उम्र के हीरो बेकरार रहते हैं। तो फिर भला सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कैसे शांत बैठ सकते हैं। उन्‍हें एक फिल्‍म में कट्रीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिला है और वो उनके साथ काम करने को इतने बेकरार

    Hero Image

    मुंबई। कट्रीना कैफ जैसी हीरोइन के साथ काम करने के लिए हर उम्र के हीरो बेकरार रहते हैं। तो फिर भला सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे शांत बैठ सकते हैं। उन्हें एक फिल्म में कट्रीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिला है और वो उनके साथ काम करने को इतने बेकरार हैं कि अब और इंतजार नहीं हो रहा है। बस वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने देखा है बॉलीवुड की इस नई हॉट कंगना को?

    बात कर रहे हैं दोनों की नई फिल्म 'कल जिसने देखा' की। सिद्धार्थ के मुताबिक, यह एक अनोखी लव स्टोरी है। वैसे जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म भी होने वाला है, क्योंकि उनकी यह फिल्म अगले हफ्ते फ्लोर पर होगी और इसकी ज्यादातर शूटिंग यूके में होगी। इस फिल्म में दोनों हर उम्र में नजर आएंगे।

    सिद्धार्थ ने बताया, 'मैं लव स्टोरी के लिए कट्रीना के साथ अगले हफ्ते शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। हम इस फिल्म की शूटिंग यूके में करेंगे। यह ऐसे दो लोगों की अनोखी लव स्टोरी है, जो एक दशक तक एक दूसरे का साथ देते हैं। इस फिल्म ने हमें अलग-अलग उम्र को जीने का मौका दिया है, इसमें यह एक्स-फैक्टर है।'

    ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' का दमदार ट्रेलर लॉन्च, देखें वीडियो

    अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रदर्स' की सफलता से खुश सिद्धार्थ को यह भी अच्छा लग रहा है कि उनकी अगली फिल्म लव स्टोरी है। उन्होंने यह भी कहा कि वो कट्रीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और दोनों ही अपने रोल के लिए रिहर्सल करने में जुट गए हैं।