बाप रे! 24 लाख में बिकेगा जॉन लेनन का ये चश्मा?
जॉन लेनन का मशहूर चश्मा नीलामी में 25,000 पौंड (लगभग 24.68 लाख रुपए) की कीमत में बिक सकता है। लेनन ने ये चश्मा वेंडी बेकर
मुंबई। जॉन लेनन का मशहूर चश्मा नीलामी में 25,000 पौंड (लगभग 24.68 लाख रुपए) की कीमत में बिक सकता है। लेनन ने ये चश्मा वेंडी बेकर नाम की एक लड़की को दिया था, जिन्होंने इसे नीलामी के लिए रखा है।
75 साल की हो चुकी वेंडी ने कहा कि बीटल्स के मेंबर जितनी कूल इंसान के बारे में सोचना मुश्किल है, लेकिन वो ऐसे ही थे। नवंबर में लॉस एंजलिस में इस चश्मे को बेचने वाले डैरन जूलियन ने कहा कि लेनन का चश्मा दुर्लभ हैं।
1980 में लेनन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।