Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस मशहूर सिंगर ने कुत्तों की शादी में गाना गाया!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 02:59 PM (IST)

    कुत्‍तों की शादी होने की खबर तो आपने बहुत सुनी होगी। लेकिन किसी कुत्‍ते की शादी में किसी मशहूर सिंगर ने गाना गाया यह बात शायद ही सुनी हो।

    मुंबई। कुत्तों की शादी होने की खबर तो आपने बहुत सुनी होंगी। लेकिन किसी कुत्ते की शादी में किसी मशहूर सिंगर ने गाना गाया यह बात शायद ही सुनी होगी। 36 वर्षीय स्टार जॉन लेजेंड ने बुधवार को अपने पेट डॉग पूडी और पीपा की शादी में एक प्रेमगीत गाया। उन्होंने इस शादी में अपने पालतू कुत्तों के लिए गुलाब की पत्तियां बिछाई और उनके लिए वेडिंग कैक का टुकड़ा भी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर कैटी पेरी ने फैन्स को बता दिया अपना फोन नंबर!

    लेजेंड के पालतू जानवरों ने इस बड़े दिन के लिए शानदार ड्रेसअप किया था। पूडी ने सूट और टाई पहनी तो पीपा ने ब्राइडल गाउन पहना। इस मौके पर कुछ फोटोग्राफ्स भी लिए गए।

    लीजेंड ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा 'मैं तुम्हारी शादी में गाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इसके लिए मैंने रिहर्सल भी की है। मेरी बेबी ने भी इस काम में मेरी मदद की है।'

    'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने भारत में तोड़ डाला ये रिकॉर्ड!

    सिंगर ने इस शादी को अधिकृत रुप से पोस्ट भी किया। इसमें दोनों ही पालतू उस पल का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। कुछ फैंस ने सोचा कि यह एक अप्रैल फूल भी हो सकता है। मगर लेजेंड के लिए ऐसा बिलकुल नहीं था। उन्होंने इस यादगार पल का उपयोग अपनी चैरिटी को प्रमोट करने के लिए किया।

    'द शो मी कैंपेन' नाम से किए जाने वाले इस प्रयास के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। लेजेंड इस काम के लिए अपने फैंस को पैसा दान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही स्प्रिंगफिल्ड में स्थित पुराने साउथ हाई स्कूल के ऑडिटोरियम को बनवाने के लिए रुपए भी जुटा रहे हैं।

    अक्षय ने शुरू की 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग