Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने शुरू की 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग

    बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही 'सिंह इज ब्लिंग' 2008 में आई सुपरहिट फिल्म 'सिंह इज किंग' का सीक्वल है। 'सिंह इज किंग' से धमाल मचाने वाले अक्षय इस फिल्म में एक बार

    By Shashi BhushanEdited By: Updated: Sat, 04 Apr 2015 07:35 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही 'सिंह इज ब्लिंग' 2008 में आई सुपरहिट फिल्म 'सिंह इज किंग' का सीक्वल है।

    'सिंह इज किंग' से धमाल मचाने वाले अक्षय इस फिल्म में एक बार फिर पगड़ी में दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री लारा दत्ता और एमी जैकसन भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी। 47 वर्षीय अभिनेता अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद ट्वीट किया, 'पटियाला में गुरुद्वारे में वाहेगुरु के आशीर्वाद से दिन की शुरुआत हुई। और अब 'सिंह इज ब्लिंग' के पहले दिन की शुरुआत का वक्त है।' 'राउडी राठौर' के बाद यह एक दूसरे के साथ प्रभुदेवा और अक्षय की दूसरी फिल्म होगी। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले अक्षय की 'गब्बर इज बैक' एक मई को सिनेमाघरों में आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भारतीय हीरोइन के साथ धमाल मचाने को बेकरार हैं ब्रेट ली


    इस एक्टर ने खुलेआम कहा, नहीं रहा वर्जिन!