Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब्राहम की सर्जरी का ये वीडियो देख दहल जाएगा दिल!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 02:53 PM (IST)

    'फोर्स 2' के दौरान जॉन के साथ ऐसा ही हादसा हुआ। उनके घुटने में काफी चोट आई थी, जिसकी तीन सर्जरी करनी पड़ी थीं।

    मुंबई। जॉन अब्राहम ने पिछले कुछ सालों में बतौर एक्शन स्टार अपनी इमेज क़ायम की है, लेकिन इस इमेज को पाने में जॉन को वास्तव में पसीने के साथ अपना ख़ून बहाना पड़ा है। ख़ासकर 'फोर्स 2' के दौरान तो जॉन की जान पर बन आई थी, जब एक स्टंट के दौरान उनका घुटना ज़ख़्मी हो गया और पैर काटने तक की नौबत आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फिटनेस को लेकर जॉन अब्राहम काफी एलर्ट रहते हैं। कद-काठी से वो बॉलीवुड के मजबूत एक्टर्स में शामिल हैं, मगर शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो ज़िंदगी को मुश्किल कर देते हैं। 'फोर्स 2' के दौरान जॉन के साथ ऐसा ही हादसा हुआ। उनके घुटने में काफी चोट आई थी, जिसकी तीन सर्जरी करनी पड़ी थीं। अगर वक़्त पर जॉन को सही इलाज नहीं मिलता, तो घुटने से पैर काटना पड़ सकता था। उस दौरान इलाज का वीडियो जॉन ने सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उनकी हालत देखकर आप दहल जाएंगे।

    विद्या बालन के करियर में बेहद ख़ास है ये तारीख़, बदल सकती है क़िस्मत

    इस वीडियो को शेयर करने के साथ जॉन ने लिखा है- ''जब ये कहा जाता है कि फ़िल्म बनाने में ख़ून-पसीना बहाया जाता है, तो इसका मतलब बिल्कुल यही होता है। 'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान 3 नी सर्जरी।''

    रॉक ऑन 2 के बाद श्रद्धा कपूर क्यों बनना चाहती हैं किचन क्वीन

    जॉन पहले भी अपनी इस इंजरी के बारे में बात करते रहे हैं, लेकिन वीडियो पहली बार जारी किया है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि पर्दे पर जिन सींस का दर्शक लुत्फ़ उठाते हैं, उसे अंजाम देने में एक्टर्स को जान की बाज़ी तक लगानी पड़ती है। मगर, जब इन सींस को देखकर दर्शक तालियां बजाते हैं, तो एक्टर्स सारा दर्द भूल जाते हैं। अभिनय देव डायरेक्टिड 'फोर्स 2' में सोनाक्षी सिन्हा फ़ीमेल लीड रोल में हैं।