Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक और खुलासा! खुदकुशी से पहले जिया ने पी थी शराब

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2013 11:29 AM (IST)

    जिया खान खुदकुशी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। फोरेंसिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जिया ने खुदकुशी करने से पहले शराब पी थी। हालांकि रिपोर्ट में इस बात की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। लेबोरेटरी ने रिपोर्ट मुंबई पुलिस को सौंप दी है।

    मुंबई। जिया खान खुदकुशी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। फोरेंसिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जिया ने खुदकुशी करने से पहले शराब पी थी। हालांकि रिपोर्ट में इस बात की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। लेबोरेटरी ने रिपोर्ट मुंबई पुलिस को सौंप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी दुनिया में जिया जैसी मौतें कई हुईं

    लेबोरेटरी के निदेशक एमके माल्वे ने कहा कि जिया के खून में अलकोहल की कुछ मात्रा मिली है। जिससे साफ पता चलता है कि जिया ने खुदकुशी से पहले नशीले पदार्थ का सेवन किया था। जिया की ये रिपोर्ट उसकी मौत के करीब एक महीने बाद आई है। मुंबई पुलिस की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।

    जिया के खतों ने पुलिस को उलझन में डाला

    गौरतलब है कि पिछले महीने अभिनेत्री जिया खान ने जुहू स्थित अपने ही घर में पंखे से लटकर जान दे दी थी। इसके बाद जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उसके ब्यॉयफ्रैंड सूरज पंचोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया था। लेकिन अब सूरज को जमानत मिल गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर