Move to Jagran APP

फिल्मी दुनिया में जिया जैसी मौतें कई हुई ..

मुबंई। जिया खान का इस तरह दुनिया से जाना हम सभी को खल गया। कई बातें सामने आई और आगे न जाने क्या-क्या आएगी, लेकिन जिया तो लोगों को एक याद देकर चली ही गई ना? जिया के जाने की कहानी एकदम नई है। अभी तक जो उनके बारे में जाना गया, उसमें यही बात सामने आई कि वे

By Edited By: Published: Fri, 28 Jun 2013 12:53 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2013 01:02 PM (IST)
फिल्मी दुनिया में जिया जैसी मौतें कई हुई ..

मुबंई। जिया खान का इस तरह दुनिया से जाना हम सभी को खल गया। कई बातें सामने आई और आगे न जाने क्या-क्या आएगी, लेकिन जिया तो लोगों को एक याद देकर चली ही गई ना? जिया के जाने की कहानी एकदम नई है। अभी तक जो उनके बारे में जाना गया, उसमें यही बात सामने आई किवे छली गई और उनका दिल भी टूटा। फिल्में न मिलने की छटपटाहट और प्रेम में मिले धोखे और ने न जाने क्या-क्या कड़ियां बनीं और इसका अंत हुआ उनकी मौत के साथ। जिया ने फिल्म 'निशब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल 2' में काम किया था और इन फिल्मों को खूब दर्शक मिले थे।

loksabha election banner

फिल्मी दुनिया में ऐसी मौतें कई हुई हैं। जिया की तरह ही उन चर्चित कलाकारों ने भी या तो धोखे खाए या फिर प्रेम ने ऐसी परीक्षा ली, जिसका परिणाम सामने आई मौत बनकर। लोगों को दिव्या भारती जरूर याद होंगी। बहुत कम समय में उन्होंने सितारों वाली हैसियत पा ली थी। उनकी फिल्मों 'विश्वात्मा', 'शोला और शबनम', 'दीवाना' आदि ने अच्छी कामयाबी पाई और उन्हें पसंद करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा थी। लोग उनकी फिल्मों के दीवाने थे, लेकिन अचानक एक खबर आई कि दिव्या भारती की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। आज भी कहा यही जा रहा है कि उनकी मौत एक रहस्य है। वे वहां से गिरी थीं या किसी ने धक्का दिया था? इसे आज तक कोई नहीं बता पाया।

परवीन बॉबी भी अपने समय की ग्लैमरस हीरोइनों में से एक थीं। उनका करियर भी रॉकेट की तरह ऊपर गया और फिर कुछ ऐसा हुआ कि वे टूट गई। कहा जाता है कि कुछ दोस्त बने लोगों ने उन्हें तोड़ा। थोड़े ही समय बाद हालत यह हो गई कि वे बीमार हो गई और विक्षिप्त भी। फिर एक दिन पता चला कि वे कुछ दिनों से घर में ही बंद हैं। उनका अखबार और दूध कई दिनों से दरवाजे पर पड़ा है। जब दरवाजा खोला गया, तो उन्हें मृत पाया..।

सिल्क स्मिता की सफलता और असफलता की कहानी को हम सब कुछ समय पहले आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के जरिए देख चुके हैं। इसी तरह मनमोहन देसाई की मौत भी रहस्य की चादर में लिपटी रही। उनकी मौत भी सीढ़ी से गिरकर हुई थी या क्या था, सच किसी को नहीं मालूम।

गुरुदत्त फिल्मकार और अभिनेता कैसे थे, यह आज दुनिया जानती है, लेकिन उनकी मौत कितनी अजीब थी, यह कोई नहीं जान सका। कहने को तो उनका दिल एक ओर गीता दत्त की आंचल से बंधा था तो कहा जाता है कि दूसरी ओर थीं अभिनेत्री वहीदा रहमान। उन्होंने नींद की ढेर सारी गोलियां खाई थीं या पानी में गोली की अधिक मात्रा घोल कर उन्हें पिलाई गई थी? इसकी सच्चाई आज भी रहस्य है। मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं मॉडल-वीजे नफीसा जोसफ ने भी हताश होकर आत्महत्या की थी। दरअसल उनके पति गौतम खंडूजा ने ही उन्हें धोखा दिया था। मशहूर मॉडल विवेका बाबाजी ने भी आत्महत्या की थी। कहा जाता है कि वे भी पति गौतम वोहरा से अलगाव सहन नहीं कर पाई और मौत को गले लगा लिया। मॉडल और अभिनेत्री कुलजीत रंधावा ने भी आत्महत्या की थी और इसकी वजह उन्होंने लिखा था कि वे जिंदगी का बोझ नहीं ढो सकतीं। इस तरह की कहानियां तो बहुत सी हैं, लेकिन सच क्या है, उस पर आज भी पर्दा पड़ा है। कुछ तो है..?

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.