Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जिया की हो गई थी शादी!

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2013 03:13 PM (IST)

    बॉलीवुड की दुनिया में वैसे तो कई अनसुलझे सवाल हैं। मौत को गले लगाने वाली जिया खान की जिंदगी भी ऐसे ही कई सवालों में खोई हुई थी। सिनेजगत की चकाचौंध के पीछे अमावस की रात से भी गहरा अंधेरा है और इस गहरे अंधेरे में डूब गए हैं वो सवाल कि आखिर बॉलीवुड की एक बिंदास और यंग हीरोइन ने अपनी जान क्यों दी।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया में वैसे तो कई अनसुलझे सवाल हैं। मौत को गले लगाने वाली जिया खान की जिंदगी भी ऐसे ही कई सवालों में खोई हुई थी। सिनेजगत की चकाचौंध के पीछे अमावस की रात से भी गहरा अंधेरा है और इस गहरे अंधेरे में डूब गए हैं वो सवाल कि आखिर बॉलीवुड की एक बिंदास और यंग हीरोइन ने अपनी जान क्यों दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढे़: सूरज से बातचीत के बाद जिया की जिंदगी में छाया अंधेरा

    अगर खबरों की दुनिया पर यकीन किया जाए तो कुछ समय पहले जिया को शादीशुदा बताया जा रहा था। जी हां, पिछले साल अफवाहों का बाजार इस बात को लेकर गर्म था कि जिया ने अपने उम्र से काफी बडे़ और संपन्न इंसान के साथ शादी रचा ली है। हालांकि, इस खबर को जिया ने सिरे से नकार दिया था।

    तस्वीरों में देखिए, जिंदादिल जिया को

    शायद आपको यह न मालूम हो कि जिया के फिल्मी करियर में जिया के हाथों कई बार निराशा लगी। जिया को फिल्म चांस पे डांस से निकाल दिया गया, जबकि फिल्म की शूटिंग पचास प्रतिशत पूरी हो चुकी थी। इसका कोई वास्तविक कारण नहीं जानता पर हम आपको बता दें कि रातों रात जिया की जगह फिल्म में जेनेलिया को ले लिया गया। क्या आपको पता है कि जिया नि:शब्द से नहीं बल्कि फिल्म तुम सा नहीं देखा से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थीं, लेकिन जब उन्हें लगा कि इस फिल्म में उनका रोल काफी मेच्योर है तो उन्होंने इस रोल से मना कर दिया और बाद में इस फिल्म में जिया की जगह दिया मिर्जा ने काम किया।

    जिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    अब सवाल ये है कि आखिर ये कैसी दुनिया है जो सितारों को घेर लेती है। चमक दमक वाली ये कैसी दुनिया है जिसकी फिजाओं में सिर्फ जहर घुला है। आखिर क्यों इस दुनिया में अभिनेत्रियों के हाथ सिर्फ हताशा और हार लगती है। सवाल तो हजारों है पर निगाहें सिर्फ जवाब के लिए आसमान में टक टकी लगाए हुए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर