Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में शुरू, भव्य उद्घाटन के बाद ऋषि कपूर ने रखे विचार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 09:35 AM (IST)

    इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीईओ व दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त ने जागरण फिल्म फेस्टिवल पर डाक टिकट भी जारी किया।

    जागरण फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में शुरू, भव्य उद्घाटन के बाद ऋषि कपूर ने रखे विचार

    नई दिल्ली । जागरण समूह द्वारा हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस साल 8वां जागरण फिल्म फेस्टिवल आज मतलब 1 जुलाई से नई दिल्ली में शुरू हो गया है। इस महाकुंभ के उद्घाटन के मौके पर मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8वें जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत नई दिल्ली में हो चुकी है। इस महाकुंभ के उद्घाटन के अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर, राजनेता मुख्तार अब्बास नकवी और जागरण समूह के संजय गुप्ता खास तौर पर मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: पहली बार किसी ने मेरा Retrospective किया, इसके लिए जागरण समूह का घन्यवाद - ऋषि कपूर

    मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दीप प्रज्जवलित कर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जेएफएफ ने जिस तरह से देश-दुनिया की बेहतरीन फिल्मों को छोटे-छोटे शहरों व कस्बों के आम दर्शकों तक पहुंचाया है, यह सराहनीय है। फिल्में विपरीत हालात में भी पूरी दुनिया में सकारात्मक संदेश देती हैं। उनकी भाषा भले ही कोई भी है। वक्त के साथ फिल्मों का मिजाज बदला है, तकनीक बदली है लेकिन संदेश और तेवर अब भी वही हैं। फिल्में समाज को काफी कुछ सिखाती हैं।  उन्होंनेएक शेर भी सुनाया-  "दौर है संगे आजमाई का, और हम आइना सजाते हैं। तुम हवाओं को हौसला बख्शो, हम चिरागों की लौ बढ़ाते हैं।" 

     

    यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर का कहना है बेवकूफी नहीं की इसलिए इन आइकॉनिक फिल्मों का हूं हिस्सा

    इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीईओ व दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त ने जागरण फिल्म फेस्टिवल पर डाक टिकट भी जारी किया।

    फेस्टिवल की शुरूआत आनंद सुरापुर की फिल्म द फकीर ऑफ वेनिस के वल्र्ड प्रीमियर के साथ हुई। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद रही। वहीं, श्रीदेवी की आने वाली फिल्म मॉम का ट्रेलर भी लांच किया गया।  किंगडम ऑफ मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलीकी ने जेएफएफ में मोरक्को को कंट्री पार्टनर बनाए जाने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की फिल्में दिखाए जाने से भारत के लोग हमारे बारे में और ज्यादा जान पाएंगे। इस बार फेस्टिवल में मोरक्को की 12 फिल्में दिखाई जाएंगी।

    ऋषि कपूर का फेस्ट में जागरण समूह के संजय गुप्ता ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। 

     दैनिक जागरण के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ब्रैंड एंड स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट वसंत राठौर ने कहा कि फेस्टिवल में नॉलेज सीरीज, रेट्रोस्टपेक्टिव सेक्शन, शॉर्ट फिल्म सेक्शन शामिल किए गए हैं।   जेएफएफ के स्ट्रैटजिक कंसल्टेंट मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इंटरनेशनल कंप्टीशन सेक्शन में 25 चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी।

     इसके जूरी मेंबर फिल्म एडिटर संकल्प मेश्राम, संगीतकार हरमीत सिंह, अभिनेत्री दिव्या दत्ता व सिनेमैटोग्राफर सनी जोसेफ हैं। फिल्मकार सुधीर मिश्रा जूरी चेयरमैन हैं।  इस दौरान जेएफएफ के स्पांसर रजनीगंधा, डीएस ग्रुप के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट राजीव जैन व सुरेश कुमार, फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता व तनिष्ठा चटर्जी आदि मौजूद रहीं।

    यह अनोखा पल था कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को दर्शकों ने लाइव सुना। 

    वहीं, ऋषि कपूर, फिल्म समीक्षक मयंक शेखर व राजकमल प्रकाशन के एमडी अशोक माहेश्वरी ने जेएफएफ पर आधारित पुस्तक 'टॉकीज: सिनेमा का सफर विमोचन भी किया। यह पुस्तक जेएफएफ में मयंक शेखर व फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज द्वारा किए गए इंटरव्यू का कलेक्शन है।