ऋषि कपूर का कहना है बेवकूफी नहीं की इसलिए इन आइकॉनिक फिल्मों का हूं हिस्सा
जागरण फिल्म फेस्टिवल में ऋषि कपूर ने फिल्मों के लेकर की खास बातचीत।
मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर ने कई सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्में की हैं। उनकी अभिनय को काफी पसंद भी किया गया। लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि ऋषि कपूर अगर बेवकूफी कर देते तो कुछ आइकॉनिक फिल्मों में आज उनका नाम नहीं होता।
जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत आज नई दिल्ली में हुई है। आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के साथ रेट्रोस्पेक्टिव सेशन रखा गया था जिसमें उन्होंने खुलकर फिल्मों के बारे में बातचीत की। ऋषि कपूर कहते हैं, कई बार समय एेसा होता है कि आप बेवकूफी कर जाते हैं। लेकिन मैं बेवकूफी करने ही वाला था लेकिन बच गया। ऋषि ने बात को साफ करते हुए कहा कि, मैं अमर अकबर एंथनी और कभी-कभी जैसी फिल्में छोड़ने वाला था। यह बेवकूफी नहीं की इसलिए आज इन आइकॉनिक फिल्मों में मेरा भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: मैं अवॉर्ड खरीदने की भी बेवकूफी कर चुका हूं - ऋषि कपूर
आपको बता दें कि, ऋषि कपूर भारतीय सिनेमा को सुपरहिट फिल्में 'अमर अकबर एंथनी', 'बॉबी', 'मेरा नाम जोकर', 'दो दूनी चार', 'चांदनी', 'अग्निपथ', और 'कर्ज़' दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।