जग्गा जासूस में हैं इतने गाने कि सुनने से पहले गिन कर थक जाएंगे
साल 1932 में आई फिल्म इंद्रसभा में कुल 71 गाने थे, जिसमें 31 गज़लें ,नौ ठुमरी , चार होली गीत , दो चौपाई , पांच छंद और 15 अलग अलग तरह के गीत ।
मुंबई। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी ऐसी फिल्म थी जिसमें सबसे अधिक गाने थे और वो भी कितने। जवाब आपके पास न हो तो हम दे देंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिये कि इस नए ज़माने रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं , 29 गानों के साथ।
जवाब देने से पहले ये ताज़ा ख़बर सुन लीजिये। बताया जा रहा है कि अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक दो या दस नहीं कुल 29 गाने होंगे। इस फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर प्रीतम हैं जिन्होंने गानों को कहानी की सिचुएशन के साथ कंपोज किया है और सारे गाने नैरेटिव्स में होंगे। ये कुछ कुछ वैसा है जैसा इस के ऑस्कर में सबसे ज़्यादा नॉमिनेट हुई हॉलीवुड की फिल्म ' ला ला लैंड ' में होता है। बताया जा रहा कि पूरी फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार हकलाता रहेगा और सिर्फ उसी समय नॉर्मल रहेगा जब ये 29 गाने आएंगे।
Exclusive: अक्षय कुमार से झगड़े पर फिर बोले अरशद वारसी
प्रीतम के मुताबिक रणबीर के इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लिए इतने गानों का होना जरूर था। और अब सवाल का जवाब। साल 1932 में आई फिल्म इंद्रसभा में कुल 71 गाने थे, जिसमें 31गज़लें ,नौ ठुमरी , चार होली गीत , दो चौपाई , पांच छंद और 15 अलग अलग तरह के गाने थे। मास्टर निसार और जहाँआरा कीज्जल ने गाने गाये थे। रणबीर कपूर का भी अपना रिकार्ड है उनकी फिल्म रॉकस्टार में 14 गाने थे ठीक 'हम आपके हैं कौन' के बराबर।
Exclusive: रणबीर कपूर की फैन्स लिस्ट में अब ये बड़ा स्टार भी हुआ शामिल
भारत के अलावा थाईलैंड और साऊथ अफ्रीका में शूट हुई जग्गा जासूस सात अप्रैल को रिलीज़ होगी जिसमें रणबीर और कटरीना का अलावा अदा शर्मा , सयानी गुप्ता और सौरभ शुक्ला भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।