Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अक्षय कुमार से झगड़े पर फिर बोले अरशद वारसी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 03:34 PM (IST)

    गौरतलब है की जॉली एलएलबी का दूसरा भाग इसी शुक्रवार को रिलीज़ होगा। फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और अनु कपूर भी हैं।

    Exclusive: अक्षय कुमार से झगड़े पर फिर बोले अरशद वारसी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अरशद वारसी ने फिल्म जॉली एल एल बी 2 में अक्षय कुमार को कॉस्ट किये जाने के कारण दोनों के बीच मनमुटाव की ख़बरों को बकवास बताया है।
    गौरतलब है कि निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म हिट हुयी और फिल्म का सीक्वल भी बन गया है लेकिन इसमें अरशद की जगह अक्षय कुमार ने ले ली, जिसके चलते मिडिया में यह खबर आयी कि इसी बात को लेकर अरशद और अक्षय में झगड़ा चल रहा है। अरशद पहले भी इस पर सफाई दे चुके हैं लेकिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने माना कि फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में नहीं होने का उन्हें कोई मलाल नहीं है।
    " जहां भी जाओ ये लगता है तेरी महफ़िल है..."

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं अरशद ने आगे कहा "इस बात को लेकर मेरा और अक्षय का कोई झगड़ा कभी भी नही हुआ है।अक्षय से मेरे संबंध हमेशा ही अच्छे रहे है और हम आज भी एक दूसरे से बात करते हैं। मीडिया में जब मेरे नाराज होने की ख़बर आयी तब अक्षय ने मुझसे पूछा भी कि कोई दिक्कत तो नही है। इसपर मैंने उन्हें बताया कि इन फिजूल की बातों में पड़कर अपना कीमती वक़्त बिलकुल भी जाया न करें।" अरशद के मुताबिक सुभाष कपूर के अक्षय कुमार को लेने से फिल्म का बजट बड़ा हो जाता है और फिल्म को बड़े स्तर पर शूट करने का मौका मिलता है और फिल्म के बड़ी हिट होने के भी मौके बढ़ जाते हैं ।
    Exclusive: रणबीर कपूर की फैन्स लिस्ट में अब ये बड़ा स्टार भी हुआ शामिल

    गौरतलब है की जॉली एलएलबी का दूसरा भाग इसी शुक्रवार को रिलीज़ होगा। फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और अनु कपूर भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner