Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस महान हस्‍ती की भूमिका निभाना चाहती हैं जैकलीन

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Feb 2015 08:45 AM (IST)

    हर कलाकार का कोई ड्रीम रोल होता है, जिसे पर्दे पर जीने की उसकी चाहत रहती है। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और श्रीलंका की पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडीस का भी ऐसा ही एक ड्रीम रोल है। जैकलीन का सपना है कि उन्हें बड़े पर्दे पर नोबेल पुरस्कार विजेता मदर

    मुंबई। हर कलाकार का कोई ड्रीम रोल होता है, जिसे पर्दे पर जीने की उसकी चाहत रहती है। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और श्रीलंका की पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडीस का भी ऐसा ही एक ड्रीम रोल है। जैकलीन का सपना है कि उन्हें बड़े पर्दे पर नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा की भूमिका निभाने का मौका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन बन सकती हैं अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी

    एक्ट्रेस एक कार्यक्रम में अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'रॉय' के प्रचार के लिए पहुंची थीं। इस फिल्म में जैकलीन दोहरी भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान जब उनसे किसी शख्सियत के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे जीवनी पर आधारित फिल्म करनी हो तो मैं मदर टेरेसा की भूमिका निभाना चाहूंगी। यह बहुत मजेदार होगा, क्योंकि मुझे उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। मेरा मानना है कि वह भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण शख्सियत थीं।'

    जब जलती कार में बाल-बाल बचे रणबीर कपूर